Published 07:46 IST, December 26th 2024
Sam Konstas: मैदान पर सरेआम कोहली से भिड़ गया 19 साल का लड़का, DSP सिराज ने दिखाई आंख तो बदला बुमराह से लिया
India vs Australia: जब सैम कोंस्टास भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अटैक कर रहे थे तब विराट कोहली काफी गुस्से में थे। दोनों के बीच मैदान पर लड़ाई हो गई।
- खेल
- 3 min read
India vs Australia, Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टास की खूब बातचीत हो रही थी। मैच शुरू होते ही उन्होंने बता दिया कि क्यों उन्हें लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है । जिस जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अच्छे-अच्छे बल्लेबाज एक रन के लिए संघर्ष करते दिखते हैं, उनके ओवर में 19 साल के कोंस्टास ने 18 रन बना दिए। आज से पहले जसप्रीत बुमराह ने ये दिन कभी नहीं देखा था। सैम कोंस्टास ने मेलबर्न टेस्ट के पहले सेशन में ही बुमराह के खिलाफ दो छक्के जड़ दिए जो आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया था।
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टेडियम में मौजूद 1 लाख दर्शकों की नजर डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास पर थी। इम्तेहान कड़ा था क्योंकि उनका सामना दुनिया के टॉप गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से था, लेकिन 19 साल के खिलाड़ी ने दिलेरी दिखाते हुए शानदार पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में ODI के अंदाज में रन बनाए। जब वो आक्रामक रवैया अपना रहे थे तब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से उनका पंगा भी हो गया।
विराट कोहली से भिड़ गए सैम कोंस्टास
जब सैम कोंस्टास भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अटैक कर रहे थे तब विराट कोहली काफी गुस्से में थे। वो लगातार 19 वर्षीय कोंस्टास को आंख दिखा रहे थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी युवा खिलाड़ी को स्लेज करते दिखे। कोंस्टास भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रही है जिसमें देख सकते हैं कि ओवर के बीच विराट कोहली युवा कोंस्टास के कंधे से टकरा गए। ये बात ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पसंद नहीं आई और दोनों में जुबानी जंग देखने को मिली।
डेब्यू पर कोंस्टास ने जड़ा अर्धशतक
भारत के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दमदार हुई है। पहले सेशन में ही सैम कोंस्टास ने तेज तर्रार पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। 19 साल के युवा खिलाड़ी ने अपने डेब्यू पर 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। खतरनाक अंदाज में खेल रहे कोंस्टास को लंच से पहले स्पिनर रवींद्र जडेजा ने फंसाया और भारत को बड़ी सफलता दिलाई। पहले दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा (38) और मार्नस लाबुशेन (12) रन बनाकर खेल रहे हैं।
Updated 07:46 IST, December 26th 2024