Published 21:35 IST, October 5th 2024
खामेनेई की धमकी के बाद इजरायल का ताबड़तोड़ एक्शन, 20 मिनट में 6 अटैक कर बेरूत को किया धुंआ-धुंआ
Israel War: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की धमकी के बाद भी IDF का लेबनान के बेरूत में ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। Da'ahia में 6 हमलों में किया धुआं-धुआं। Video
Advertisement
Israel War: मिडिल ईस्ट में भारी तनाव के बीच इजरायल का लेबनान बेरूत में हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने ईरान के सुप्रीम नेता खामेनेई के धमकी के बावजूद भी बेरूत में अपना हमला नहीं रोका है। IDF ने 20 मिनट के अंदर बेरूत के Da'ahia में 6 बार हमला कर दिया। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तबाही की वीडियो भी शेयर की है।
IDF का कहना है कि उसने कुछ समय पहले लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह खुफिया विभाग के ठिकानों पर हवाई हमले किए। रात भर बेरूत में कई और हमले किए गए, जिसमें सेना के अनुसार हथियार डिपो, कमांड रूम और अन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। आईडीएफ का कहना है कि उसने हमलों में नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए पहले से ही सतर्कता बरती है। आईडीएफ ने सटीक गोला-बारूद का इस्तेमाल करने के साथ-साथ हवाई निगरानी और जगह को छोड़ने का आदेश भी जारी किया।
Advertisement
इजरायल को मिटाने की खामेनेई ने दी थी धमकी
खामेनेई ने शुक्रवार को नमाज के बाद अपने 40 मिनट के स्पीच में इजरायल को खुली धमकी दी थी कि अब अगर नेतन्याहू सरकार ईरान पर हमला करती है, तो और भी तेजी से जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अरब देशों के मुसलमानों के साथ आने की अपील की और कहा कि हम सबका केवल एक दुश्मन है, इजरायल। इतना ही नहीं खामेनेई ने तो ये भी कहा कि इजरायल ज्यादा दिनों तक अस्तित्व में नहीं रहेगा।
लेबनान में IDF के ग्राउंड ऑपरेशन में 400 आतंकी ढेर
लेबनान में इजरायल के एयरस्ट्राइक के बाद ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू किया गया। इजरायली मीडिया के अनुसार इस ग्राउंड ऑपरेशन में IDF ने अबतक हिजबुल्लाह के 400 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने 5 अक्टूबर, शनिवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल में एक मस्जिद में बने कमांड सेंटर में हिजबुल्लाह के गुर्गों पर रात भर हमला किया। IDF के अनुसार, आतंकियों ने कमांड रूम का इस्तेमाल "IDF सैनिकों और इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए" किया था।
Advertisement
इराक के ड्रोन अटैक में IDF के 2 जवान शहीद
IDF ने इससे पहले 4 अक्टूबर, शुक्रवार को बताया कि गुरुवार सुबह इराक में ईरान समर्थित मलेशिया की ओर से किए गए ड्रोन हमले में दो इजरायली सैनिक मारे गए और 24 घायल हो गए। आईडीएफ जांच के अनुसार, हमले में इराक से दो विस्फोटक ड्रोन लॉन्च किए गए थे, जिनमें से एक को हवाई सुरक्षा द्वारा मार गिराया गया और दूसरे ने कई मिनट बाद उत्तरी गोलान हाइट्स में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया।
इसे भी पढ़ें: इमरान की पार्टी ने एस जयशंकर को भेजा न्योता, PAK सरकार के खिलाफ विरोध में शामिल होने की कर दी अपील
Advertisement
21:15 IST, October 5th 2024