Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:49 IST, August 14th 2024

'यहां से तुरंत निकलें भारतीय नागरिक', खतरनाक मोड़ लेने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध? एडवाइजरी जारी

India in Russia: रूस में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

India in Russia: रूस में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कुछ क्षेत्रों में लगातार हो रही बमबारी को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां से तुरंत निकलने के लिए कहा गया है।

इन क्षेत्रों को खाली करने के निर्देश

रूस में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'ब्रांस्क, बेलगोरोड और कुर्स्क क्षेत्रों में हाल की सुरक्षा घटनाओं के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को आवश्यक सावधानी बरतने और अस्थायी रूप से इन क्षेत्रों से बाहर स्थानांतरित करने की सलाह दी जाती है।'

लेबनान छोड़ने के भी निर्देश

इससे पहले हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने बड़ा आदेश जारी किया था।

आपको बता दें कि भारत सरकार ने लेबनान में रह रहे भारतीयों को तत्काल प्रभाव से देश छोड़ने का आदेश दिया गया था। हालांकि, भारत सरकार ने उन लोगों को अधिक सावधानी बरतने को कहा था, जो किसी भी वजह से लेबनान छोड़ने में असमर्थ हैं।

इसके बाद यूके सरकार ने अपने आदेश में कहा कि यूके ने लेबनान की सभी यात्राओं के खिलाफ सलाह देना जारी रखा है और देश में अभी भी मौजूद ब्रिटिश नागरिकों को सलाह दी है कि वे अभी देश छोड़ दें। संभावित युद्ध के खतरे और बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के लिए सरकार की प्रारंभिक योजना के हिस्से के रूप में दूतावास के कर्मचारियों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को लेबनान सहित अन्य क्षेत्र में भेजा गया है।

वहीं, अमेरिकी दूतावास बेरूत ने कहा कि कई एयरलाइनों ने उड़ानें निलंबित या रद्द कर दी हैं, और कई उड़ानें फुल हो गई हैं। हालांकि, लेबनान छोड़ने के लिए कमर्शियल ट्रांसपोर्टेशन विकल्प उपलब्ध हैं।  लेबनान छोड़ने के इच्छुक हर व्यक्ति को बताया जा रहा है कि वो कोई भी फ्लाइट बुक करें, चाहे वो उनके मनपसंद मार्ग का हो या नहीं। अगर फ्लाइट तुरंत डिपार्ट करने वाली नहीं हो, तब भी तत्काल टिकट बुक कर लें।'

ये भी पढ़ेंः ईरान और हिजबुल्लाह एक साथ करेंगे हमला? कब और कैसे होगी युद्ध की शुरुआत, जानिए ईरानी सेना ने क्या कहा

अपडेटेड 18:57 IST, August 14th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: