Download the all-new Republic app:

Published 21:59 IST, October 16th 2024

ट्रूडो की बचकानी हरकत, दोनों देशों में तनाव पैदा कर कहा- भारत को नहीं दिए निज्जर हत्याकांड के सबूत

भारत-कनाडा विवाद के बीच जस्टिन ट्रूडो की बचकानी हरकत सामने आई।दोनों देशों में तनाव पैदा करने के बाद ट्रूडे ने कहा कि भारत को निज्जर हत्याकांड के सबूत नहीं दिए।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की बचकानी हरकत आई सामने। | Image: AP

भारत-कनाडा विवाद के बीच जस्टिन ट्रूडो की बचकानी हरकत सामने आई।दोनों देशों में तनाव पैदा करने के बाद ट्रूडे ने कहा कि भारत को निज्जर हत्याकांड के सबूत नहीं दिए। बता दें, हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा ने भारत के ऊपर आरोप लगाए थे। इस मामले में जब भारत ने कनाडा से सबूत मांगे तो अब ट्रूडो ने कहा कि उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है। ट्रूडो ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत में वांछित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में भारत सरकार के खिलाफ उनके आरोप केवल खुफिया जानकारी पर आधारित थे।

कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा, "कनाडा ने भारत से सहयोग करने को कहा। उनका (भारत का) अनुरोध सबूत मांगना था। हमने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से आगे की जांच करने और हमारे साथ सहयोग करने को कहा। क्योंकि उस समय हमारे (कनाडा) पास खुफिया जानकारी थी। मैंने जी-20 के अंत में मोदी के सामने यह मुद्दा उठाया और मैंने बताया कि हम जानते हैं कि भारत इसमें शामिल था। उन्होंने कहा कि कनाडा में कई लोग भारत सरकार के खिलाफ बोलते हैं और वे इन लोगों को गिरफ्तार होते देखना चाहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि 'जब वे G-20 शिखर सम्मेलन के बाद भारत से कनाडा लौटे तो यह स्पष्ट था कि भारत सरकार का दृष्टिकोण हमारी और हमारे लोकतंत्र की अखंडता की आलोचना करना था।'

ट्रूडो ने पहले क्या दिया था बयान?

इससे पहले एक बयान जारी करते हुए कनाडा ने प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा था, "आरसीएमपी द्वारा सामने लाए गए सबूतों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इससे एक निष्कर्ष निकलता है: कनाडा में सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बनी आपराधिक गतिविधियों को रोकना जरूरी है। इसीलिए हमने कार्रवाई की। क्योंकि हम हमेशा - सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण - कनाडा के लोगों के अपने देश में सुरक्षित महसूस करने के अधिकार के लिए खड़े रहेंगे।"

भारत और कनाडा के बीच बढ़ा विवाद

भारत और कनाडा के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध है। हालांकि, ये उस समय और बिगड़ गए जब जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने निज्जर की हत्या की जांच में भारतीय उच्चायुक्त को आरोप के घेरे में ले लिया। हालांकि, भारत सरकार ने कनाडा के इन मनगढ़ंत आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके साथ ही दोनों देशों ने राजनायिकों को निकाल दिया। 

दोनों देशों ने अपने राजनायिकों को किया निष्कासित

कनाडा ने कहा कि उसने भारत के शीर्ष राजनयिक निज्जर की हत्या की साजिश में शामिल है और सोमवार को उसे और 5 अन्य राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। हालांकि, भारत ने आरोपों को बेतुका बताया और विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त और 5 अन्य राजनयिकों को जवाब में निष्कासित कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: India-Canada row: खालिस्तानी आतंकी पन्नू का बड़ा कबूलनामा, कहा- जस्टिन ट्रूडो से मेरा सीधा संपर्क

Updated 22:39 IST, October 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.