Published 09:29 IST, April 23rd 2024
Taiwan Earthquake: 6 घंटे में 80 झटके... भीषण भूकंप से कांपा ताइवान, कितनी रही तीव्रता?
Earthquake in Taiwan: पिछले 24 घंटों में ताइवान के पूर्वी तट पर 80 से अधिक भूकंप आए, जिससे राजधानी ताइपे में इमारतें भी हिल गईं।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Taiwan Earthquake: पिछले 24 घंटों में ताइवान के पूर्वी तट पर 80 से अधिक भूकंप आए, जिससे राजधानी ताइपे में इमारतें भी हिल गईं। द्वीप के मौसम प्रशासन ने कहा कि सबसे मजबूत भूकंप 6.3 तीव्रता का था। भूकंप का केंद्र मुख्य रूप से हुलिएन का ग्रामीण पूर्वी काउंटी था, जहां 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता के भूकंप ने कम से कम 14 लोगों की जान ले ली थी और तब से 1,000 से अधिक झटके आए थे।
भूकंप से कांपा ताइवान
पूर्वी ताइवान के हुलिएन में सोमवार देर रात और मंगलवार तड़के कई झटके महसूस किए गए। हालांकि, कोई मृत्यु या महत्वपूर्ण क्षति दर्ज नहीं की गई। प्रमुख चिप निर्माता टीएसएमसी ने कहा कि उनका परिचालन अप्रभावित रहा। राजधानी ताइपे सहित उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी ताइवान के बड़े हिस्सों में रात में 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण इमारतें हिल गईं।
ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन के अनुसार, 3 अप्रैल को आए झटके के बाद से अब तक कुल 180 बार भूकंप आ चुकी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (टीएसएमसी) ने बताया कि कुछ संयंत्रों के कुछ कर्मचारियों को निकाल लिया गया था, लेकिन सभी कर्मचारी सुरक्षित थे और सुविधा और सुरक्षा प्रणालियां इच्छानुसार काम कर रही थीं।
भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन उन दो बहुमंजिला इमारतों को और नुकसान हुआ है, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में द्वीप में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद खाली करा लिया गया था। उस समय भूकंप के कारण 13 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। यूएसजीएस के अनुसार, मंगलवार को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हुआलियन शहर से 28 किलोमीटर दक्षिण में और 10.7 किलोमीटर की गहराई पर था।
आधा दर्जन अन्य भूकंप की तीव्रता 4.5 से लेकर छह दर्ज की गई और ये सभी भूकंप हुआलियन के निकट आए। ताइवान के भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, शुरुआती भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। अलग-अलग निगरानी स्टेशन द्वारा दर्ज की गई तीव्रता में मामूली अंतर आम बात है।
इसे भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: हनुमान जंयती आज, घर से निकले से पहले पढ़ लें ये खबर, जाम से बच जाएंगे
इनपुट- भाषा
Updated 10:48 IST, April 23rd 2024