Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:39 IST, July 17th 2024

'दूसरी जगह बिजी हो तो...', दुबई की शाहजादी शेखा माहरा ने शौहर को इंस्टाग्राम पर दिया तीन तलाक

शेखा माहरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने शौहर से अलग होने का ऐलान किया है। माहरा ने तीन बार लिखा- 'मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं।'

दुबई की शाहजादी शेखा माहरा ने शौहर को इंस्टाग्राम पर दिया तीन तलाक | Image: instagram/hhshmahra

Shaikha Mahra Divorces Husband: दुबई की शाहजादी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेख माहरा बिंत मोहम्मद बिल राशिद अल मखतूम (Shaikha Mahra) ने सोशल मीडिया पर अपने शौहर को तलाक देने का ऐलान किया है। उन्होंने यह ऐलान ऐसे वक्त किया है, जब वो दो महीने पहले ही एक बेटी की मां बनी हैं।

शेखा माहरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर अपने शौहर से अलग होने का ऐलान किया है। इंस्टाग्राम पर माहरा ने तीन बार लिखा- 'मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं।' माहरा ने पिछले साल ही मई में कारोबारी शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम से निकाह किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर तलाक की घोषणा करते हुए लिखा-  

डियर हसबैंड, आप दूसरे लोगों के व्यस्त हो। इस बीच मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं। अपना ध्यान रखना, आपकी पूर्व बेगम।

इंस्टाग्राम पर दी थी प्रेग्नेंट होने की जानकारी

1994 में पैदा हुई दुबई की शाहजादी ने पिछले साल निकाह रचाया था। जब निकाह के 5 महीने बाद वो प्रेग्नेंट हुई तो इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। तब उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड स्कैन की तस्वीर भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। इसी साल मई में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। मां बनने पर भी उन्होंने अस्पताल से तस्वीरें शेयर की थी। बेटी की जन्म के दो महीने बाद ही उन्होंने शौहर से तलाक का ऐलान कर सबको चौंका दिया है।

ये भी पढ़ें: Bengaluru: किसान पिता को मॉल में फिल्म दिखाना चाहता था बेटा, धोती में एंट्री रोकी, देशभर में गुस्सा

Updated 15:49 IST, July 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.