पब्लिश्ड 11:43 IST, September 3rd 2024
ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने देश में X पर रोक के फैसले को सर्वसम्मति से बरकरार रखा
ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को देश भर में प्रतिबंधित करने के एकल न्यायाधीश की पीठ के फैसले को सोमवार को सर्वसम्मति से बरकरार रखा।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
ब्राजील के उच्चतम न्यायालय की एक पीठ ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को देश भर में प्रतिबंधित करने के एकल न्यायाधीश की पीठ के फैसले को सोमवार को सर्वसम्मति से बरकरार रखा। अदालत की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई।
मस्क और उनके समर्थक न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी मोरेस को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश कर रहे थे जो ब्राजील में राजनीतिक भाषण पर सेंसर लगाने पर आमादा है। ऑनलाइन सुनवाई के दौरान फैसले पर मतदान करने वाली पीठ में पूर्ण पीठ के 11 न्यायाधीशों में से पांच शामिल थे, जिनमें डी मोरेस भी शामिल थे। मोरेस ने पिछले शुक्रवार को स्थानीय कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने से इनकार करने के कारण ‘एक्स’ को ब्लॉक करने का आदेश दिया था, जैसा कि कानून द्वारा आवश्यक है।
अब इस फैसले के बाद यह सोशल मीडिया मंच तब तक निलंबित रहेगा जब तक कि यह उनके आदेशों का पालन नहीं करता और बकाया जुर्माना नहीं चुकाता, जो 30 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक है।
अपडेटेड 11:43 IST, September 3rd 2024