Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:56 IST, January 9th 2025

गाजा में इजराइली बंधक का शव बरामद, बराबर में मिला शव बेटे का होने की आशंका: सेना

इजराइली सैनिकों ने दक्षिण गाजा में एक भूमिगत सुरंग से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है।

Israelis inspect a building hit by missiles fired from Gaza in Ashkelon, October 9. | Image: AP/Representative

इजराइली सैनिकों ने दक्षिण गाजा में एक भूमिगत सुरंग से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेना यह पता लगा रही है कि उसके पास मिला दूसरा शव कहीं उसके बेटे का तो नहीं है। इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते को लेकर बातचीत के बीच यूसुफ अलजायदनी का शव मिला है। समझौता होने से गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई हो सकती है जबकि युद्ध पर विराम लग सकता है। इजराइल ने 100 में से कई बंधकों को मृत घोषित कर दिया है, हालांकि उसे लगता है कि लगभग आधे बंधक जीवित हो सकते हैं।

इजराइल पर दबाव क्यों?

माना जा रहा है कि बुधवार को शव मिलने से कुछ समय पहले तक यूसुफ और उनका बेटा हमजा अलजायदनी जिंदा रहे होंगे। अलजायदनी की मौत से इजराइल पर समझौते को लेकर आगे बढ़ने का दबाव बन गया है।

अलजायदनी और उनके तीन बच्चे उन 250 बंधकों में शामिल थे जिन्हें हमास के चरमपंथियों ने दक्षिणी इजराइल में घुसकर बंधक बना लिया था। हमास के हमले में 1,200 लोगों की मौत हुई थी।

बंधकों के रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह ‘होस्टाज फैमिलीज फोरम’ ने कहा कि 19 बच्चों के पिता अलजायदनी ने 17 साल तक किबुत्ज होलिट के डेयरी फार्म में काम किया। अलजायदनी के किशोर बच्चों बिलाल और आयशा को नवंबर 2023 में एक सप्ताह के युद्धविराम समझौते के तहत लगभग 100 बंधकों के साथ रिहा किया गया था।

इजराइल-हमास युद्ध विराम समझौते के "बहुत करीब"

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि इजराइल और हमास युद्ध विराम और बंधक समझौते के "बहुत करीब" पहुंच गए हैं। ब्लिंकन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस महीने के अंत में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को सत्ता सौंपने से पहले समझौता हो सकता है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अलजायदनी की मौत की खबर पर दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: हैरिस ने उपराष्ट्रपति के रूप में अपनी अंतिम विदेश यात्रा से पहले कई देशों के नेताओं से की बातचीत


 

 

 

अपडेटेड 13:56 IST, January 9th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: