Download the all-new Republic app:

Published 07:02 IST, September 29th 2024

इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी, नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह के एक और कमांडर हसन खलील को मार गिराया

IDF ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर बड़ी एयरस्ट्राइक की। इसमें हिजबुल्लाह के प्रमुख शेख हसन नसरल्लाह का भी अंत हो गया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


Israeli attack | Image: AP

Israel -Hezabollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग और तेज होती जा रही है। शुक्रवार (27 सितंबर) को इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर ताबड़तोड़ बमबारी कर आतंकी संगठन के प्रमुख हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Nasrallah) का अंत कर दिया। नसरल्लाह की मौत से हिजबुल्लाह बौखला गया है और बदला लेने की बात कहते हुए इजरायल पर पलटवार कर रहा है।

इस बीच इजरायल के भी हिजबुल्लाह पर हमले रुके नहीं है। नसरुल्लाह के बाद उसने अपने हमले से आतंकी संगठन के एक और बड़े आतंकी को मार गिराया है।

अब हसन खलील को इजरायल ने किया ढेर

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार (28 सितंबर) को बेरुत के दहिह जिले में हमले कर वरिष्ठ हिजबुल्लाह खुफिया समूह के आतंकवादी हसन खलील यासीन (Hassan Khalil Yassin) को मार गिराया। IDF ने हसन खलील की मौत की घोषणा की है।

आईडीएफ के अनुसार, आतंकी खलील यासीन उत्तरी सीमा पर और इजरायली क्षेत्र में नागरिक और सैन्य लक्ष्यों की पहचान करने के लिए हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग के प्रमुख के रूप में काम करता था। यासीन ने हिजबुल्लाह की सभी आक्रामक इकाइयों के साथ निकट सहयोग किया। वह इजरायली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने में व्यक्तिगत रूप से शामिल था। उसने भविष्य में और हमलों की भी योजना बनाई थी।

नसरल्लाह की मौत से बौखलाया हिजबुल्लाह

बता दें कि इससे पहले IDF ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर बड़ी एयरस्ट्राइक ( Israel Attack Hezbollah) की थीं। इसमें हिजबुल्लाह के प्रमुख शेख हसन नसरल्लाह का भी अंत हो गया। नसरल्लाह के खात्मे से बौखलाए हिजबुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने की बात कही है।

PM नेतन्याहू की ईरान को कड़ी चेतावनी

इन सबके बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए हिजबुल्लाह के आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी। पीएम नेतन्याहू ने दुनिया से ईरान को खुश करना बंद करने का आह्वान करते हुए कहा, "बहुत लंबे समय से दुनिया ईरान को खुश करती आ रही है, वह अपने आंतरिक दमन पर आंखें मूंद लेती है, वह बाहरी आक्रमण पर आंखें मूंद लेती है। वह तुष्टिकरण समाप्त होना चाहिए और ये होगा।"

इजरायल के प्रधानमंत्री ने हिजबुल्लाह को खुली चेतावनी देते हुए कहा, "ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां इजरायल का लंबा हाथ न पहुंच सके और यह पूरे मिडिल ईस्ट के लिए सच है। हम जीत रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: इजरायली PM नेतन्याहू दो मैप लेकर पहुंचे UN, भारत को बताया 'The Blessing' तो ईरान को ‘The Curse’

Updated 07:02 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.