Published 15:36 IST, August 23rd 2024
गले मिले, राष्ट्रपति जेलेंस्की के कंधे पर रखा हाथ... वॉर जोन में पहुंचकर PM मोदी ने क्या दिया संदेश?
कीव पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को गले लगाया। उन्होंने काफी देर बात की, इस दौरान मोदी ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखा।
PM Narendra Modi in Kyiv: रूस और यूक्रेन में लंबे समय से जारी संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीव पहुंचे हैं। यूक्रेन की राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ नेशनल म्यूजियम गए, जहां शहीद प्रदर्शनी में बच्चों की स्मृति को नमन किया। यूक्रेन की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जाकर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की, जहां उन्होंने प्रार्थना की। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।
बच्चों की स्मृति उन बच्चों को सम्मानित करती है जिनकी जान बड़े पैमाने पर रूसी आक्रमण में चली गई थी। यूक्रेन संग्रहालय प्रदर्शनी में 20वीं और 21वीं सदी के सबसे बड़े सैन्य संघर्षों के दस्तावेज और कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। उसके अलावा यूक्रेनवासियों के अपनी स्वतंत्रता, स्वाधीनता और सांस्कृतिक पहचान के लिए किए गए वीरतापूर्ण संघर्ष को दर्शाया गया है। यूक्रेन राष्ट्रीय संग्रहालय में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की बातचीत करते हुए दिखे। वॉर जोन में पहुंचे पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को अपने गले लगाया और कंधे पर हाथ रखकर बात करते रहे।
PM मोदी ने गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
कीव के एवी फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा लगी है, जिसका अनावरण 2020 में महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट किया- 'कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को उम्मीद देते हैं। हम सभी मानवता को दिखाए गए उनके मार्ग का अनुसरण करें।'
मरिंस्की पैलेस में होगी PM मोदी-जेलेंस्की में वार्ता
पीएम मोदी अपने आगे के कार्यक्रम के तहत मरिंस्की पैलेस जाएंगे, जहां उनका स्वागत यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की करेंगे। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए एक सीमित बैठक होगी। इसके बाद उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की बैठकें होंगी, जहां द्विपक्षीय सहयोग पर महत्वपूर्ण चर्चा होने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच समझौतों और सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए दस्तावेजों का आदान-प्रदान होगा। इससे पहले दिन में कीव के हयात होटल में पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया।
Updated 15:36 IST, August 23rd 2024