Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:58 IST, November 2nd 2024

मरियम नवाज ने मनाई दिवाली और दी पंजाब में छुट्टी तो पाकिस्तान में कोहराम, कट्टरपंथी बोले-ये हमारा...

Diwali in Pakistan: एक शख्स यह भी बोला कि हिंदू और सिख हमारा केवल नुकसान कर सकते हैं। उनसे हमें फायदा नहीं होना।

Pakistanis on Diwali Celebration | Image: Youtube- Real Entertainment tv

Pakistanis on Diwali : हिंदुओं के प्रमुख त्योहार दीपावली की भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों में भी काफी धूम देखने को मिली। अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड रोशनी से जगमग नजर आए। कई देशों ने धूमधाम से दिवाली मनाई गई। हालांकि पाकिस्तान की जनता को वहां के लोगों का दिवाली मनाना कुछ खास रास नहीं आया।

पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हिंदुओं के साथ दिवाली मनाई और बलूचिस्तान सरकार ने इस बार दिवाली की छुट्टी का ऐलान किया है। इस पर वहां की आवाम का मानना है कि पाकिस्तान में दिवाली पर छुट्टी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह उनका त्योहार नहीं है।

भड़क उठी पाकिस्तान की जनता

दरअसल, पाकिस्तान के एक फेमस यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेंमेंट ने अपने देश की आवाम से दिवाली मनाने को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं ली। इस दौरान कई लोगों ने कहा कि दिवाली मनाना बंद होना चाहिए। इस दौरान कुछ लोगों ने हिंदुओं को दिवाली की बधाई देने से ही इनकार कर दिया।

एक शख्स ने कहा कि हमारा मजहब ही इस्लाम है। तो हम उन्हें (हिंदुओं को) दिवाली की बधाई दें? दूसरे शख्स ने कहा कि दिवाली होनी ही नहीं चाहिए। हमारा त्योहार ही नहीं है यह। रिपोर्टर ने जब उस शख्स को टोका और कहा कि दिवाली भले ही हमारा त्योहार नहीं, लेकिन पाकिस्तान में हिंदू भी रहते हैं और दिवाली उनका त्योहार तो है न।

पाकिस्तानियों के रिएक्शन वायरल

इस दौरान एक शख्स यह भी बोला कि हिंदू और सिख हमारा केवल नुकसान कर सकते हैं। उनसे हमें फायदा नहीं होना। पाकिस्तान में ज्यादातर लोग दिवाली मनाने और इस दिन छुट्टी मिलने पर आपत्ति ही जताते नजर आए।

सोशल मीडिया पर दिवाली पर पाकिस्तानियों के यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहे हैं, जिस पर लोगों तरह तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मरियम ने हिंदुओं के साथ मनाई दिवाली

बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हिंदुओं के साथ दिवाली के त्योहार को धूमधाम से मनाया। उन्होंने हिंदुओं को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्हें हिंदू महिला को गले लगाते भी देखा गया। 

यह भी पढ़ें: Diwali Celebrations in US: जो बाइडेन और कमला हैरिस ने अमेरिकी नागरिकों के साथ मिलकर दिवाली मनाई

Updated 15:22 IST, November 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.