Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 00:03 IST, November 7th 2024

लाहौर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, सांस लेने भर से बीमार पड़ रहे लोग; जल्द लग सकता है लॉकडाउन

बुधवार सुबह लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा और AQI 1,100 के आंकड़े को पार कर गया। 300 से ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक सेहत के लिए खतरनाक होता है।

लाहौर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर | Image: AP

Pakistan Air Pollution : पाकिस्तान की हवा इतनी जहरीली हो चूकी है की लोगों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में अत्याधिक वायु प्रदूषण के कारण हजारों लोगों को अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने अपील की है कि अगर लोगों ने मास्क लगाने समेत अन्य निर्देशों का पालन नहीं किया तो पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। यह चेतावनी तब दी गई जब लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते नजर आए। डॉक्टरों ने कहा है कि ज्यादातर लोगों को खांसी और आंखों में जलन की शिकायत है।

पाकिस्तान में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो चूका है। वहां दिल्ली से पांच गुना ज्यादा यानि की AQI 1900 पार जा चूका है और पाकिस्तान की हालत ये है की इस जहर से आवाम को निजात दिलाने के बजाए वो प्रदूषण का जिम्मेदार भारत को बता रहा है। उत्तर भारत में प्रदूषण खतरनाक होता जा रहा है, लेकिन सरहद पार पाकिस्तान का लाहौर तो गैस चैंबर बन चुका है। लाहौर में दम घोटू हवाओं ने लोगों का सांस लेना दुभर कर दिया है। हवा में फैले इस जहर को कम करने के बजाए पाकिस्तान इसका ठीकरा भारत पर फोड़ रहा है।

लौहार में वायु प्रदूषण (PC-AP)

भारत पर लगा रहे आरोप

पंजाब प्रांत की सूचना मंत्री अजमा बोखारी ने प्रदूषण के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ‘भारत से आने वाली हवा के कारण लाहौर में AQI बढ़ा है। चंडीगढ़ और पंजाब-हरियाणा की हवाओं से बढ़े प्रदूषण के कारण पाकिस्तान का ये हाल हुआ है।’ ये उसी पाकिस्तान पंजाब प्रांत की मंत्री हैं, जहां की सीएम मरियम नवाज हैं। पाकिस्तान में प्रदूषण एक मुद्दा बेहद गंभीर है, जिसे लेकर पाक सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए न की भारत पर आरोप मढ़ना चाहिए।

दिल्ली में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर

पाकिस्तान के इस बेबुनियाद आरोप का जवाब भारत की ओर से तर्को और तथ्यों के साथ दिया गया। लाहौर का बढ़ता प्रदूषण भारत के चलते नहीं बढ़ा, इसके उलट लाहौर की जहरीली हवा भारत के कई राज्यों को दूषित जरुर कर सकती है। हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं की दिल्ली में भी प्रदूषण को लेकर स्थिति गंभीर है। कई इलाकों में AQI 350 पार जा चूका है। जिसे कम करने की जद्दोजहद जारी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की प्रदूषण रोकने में नाकाम पाक सरकार टोपी ट्रांसफर करने में जुट जाए।

लौहार में प्रदूषण की फोटो (PC-AP)

लाहौर में हजारों लोग बीमार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में अत्याधिक वायु प्रदूषण के कारण हजारों लोग बीमार पड़ गए हैं। पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सलमान काज़मी ने कहा, 'पिछले एक हफ्ते में श्वास संबंधी परेशानी से जूझ रहे हजारों लोगों का अस्पतालों और क्लीनिक में इलाज किया गया। आप लोगों को खांसते देख सकते हैं, लेकिन फिर भी वे मास्क नहीं लगाते हैं।'

(PC-AP)

लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

बुधवार सुबह लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक 1,100 के आंकड़े को पार कर गया। 300 से ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है। जहरीले स्मोग ने पिछले महीने से शहर को अपनी चपेट में लिया हुआ है। पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरयम औरंगजेब ने शहर में पूर्ण लॉकडाउन से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है। शहर के अधिकारियों ने प्रदूषण पर काबू के लिए पहले ही कई कदमों की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, पाकिस्तान सरकार में रह चुकी है मंत्री

Updated 00:03 IST, November 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.