Download the all-new Republic app:

Published 15:14 IST, September 14th 2024

पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों को विद्रोह के लिए उकसाने को लेकर इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने सरकारी अधिकारियों को विद्रोह के लिए उकसाने के आरोप में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Case registered against Imran Khan for inciting Pakistan government officials to revolt | Image: PTI/file

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकारी अधिकारियों को विद्रोह के लिए उकसाने के आरोप में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, जांच और तकनीकी अधिकारियों वाली संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की टीम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक खान से उनके आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक विवादास्पद पोस्ट के संबंध में पूछताछ करने के लिए अदियाला जेल पहुंची। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एफआईए ने खान के खिलाफ सरकारी अधिकारियों को विद्रोह के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

खान (71) ने जोर देकर कहा कि वह अपने वकीलों की उपस्थिति के बिना पूछताछ नहीं करने देंगे, जिसके बाद एफआईए के कर्मी वापस लौट गए। पिछले साल से अदियाला जेल में बंद खान अकसर ‘एक्स’ पर सेना की आलोचना करते रहै हैं।

खान ने शुक्रवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा था, ‘‘इस देश के इतिहास में यह पहली बार नहीं है कि एक व्यक्ति (सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का जिक्र करते हुए) ने सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरे देश को दांव पर लगा दिया है। (जनरल) याह्या खान ने भी सत्ता में बने रहने के लिए अवामी लीग और शेख मुजीबुर रहमान को धोखा दिया था।’’

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni ने मारी लात और... सालों बाद हुआ बड़ा खुलासा, जब माही ने खोया था आपा, किसपर निकाला गुस्सा?

Updated 15:14 IST, September 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.