Published 00:13 IST, October 30th 2024
पाकिस्तान और रूस ने सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया
पाकिस्तान और रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को मुलाकात की तथा दोनों देशों ने सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
पाकिस्तान और रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को मुलाकात की तथा दोनों देशों ने सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।
रूस के उप रक्षा मंत्री कर्नल जनरल अलेक्जेंडर वी फोमिन ने रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर विचार करने के लिए पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के प्रमुखों से अलग-अलग मुलाकात की।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर)’ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय सुरक्षा और आपसी हितों के मुद्दे पर चर्चा की, जिसमें द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना भी शामिल है।'
जनरल मुनीर ने रूस के साथ पारंपरिक रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई।
बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में संयुक्त सैन्य अभ्यास और पीएएफ उपकरणों के लिए तकनीकी सहायता के माध्यम से मौजूदा संबंधों को मजबूत करने के नए तरीकों पर भी चर्चा की गई।’’
Updated 00:13 IST, October 30th 2024