पब्लिश्ड 22:23 IST, October 5th 2024
इजराइल ने लेबनान पर हमला किया तेज, बेरूत के उपनगरों को बनाया निशाना
Israel-Lebanon War: इजराइल ने शनिवार को लेबनान पर हमलों में तेजी लाते हुए बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर 12 हवाई हमले किए।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Israel -Lebanon War: इजराइल ने शनिवार को लेबनान पर हमलों में तेजी लाते हुए बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर 12 हवाई हमले किए। उसने पहली बार उत्तरी लेबनान में एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर को भी निशाना बनाया।
फलस्तीनी चरमपंथी समूह ने एक बयान में कहा कि उत्तरी शहर त्रिपोली के पास बेदावी शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में हमास के सैन्य प्रकोष्ठ के एक अधिकारी, उनकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई।
इजराइल ने हिजबुल्ला के शीर्ष नेतृत्व का किया सफाया
पिछले साल अक्टूबर में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल ने लेबनान में हमास के कई अधिकारियों की जान ले ली है। इसके अलावा उसने हिजबुल्ला के शीर्ष नेतृत्व का लगभग सफाया कर दिया है। लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, इजराइली हवाई हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए हैं।
अब हिजबुल्ला के ठिकानों को बना रहा निशाना
इस बीच इजराइली सेना ने कहा कि विशेष बल दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाते हुए लक्षित ज़मीनी हमले कर रहे हैं। उसने कहा कि विशेष बल ‘‘मिसाइलों, लॉन्चपैड, वॉचटावर और हथियार भंडारण केंद्रों’’ को नष्ट कर रहे हैं। इजराइली सेना के अनुसार उसके सैनिकों ने एक सुरंग को भी नष्ट कर दिया है जिसका इस्तेमाल हिजबुल्ला इजराइल की सीमा तक पहुंचने के लिए करता था।
इजराइल के हमले मे हिजबुल्ला के लड़ाकों और नागरिकों सहित लगभग 1,400 लेबनानी नागरिक मारे गए हैं और लगभग 12 लाख लोगों को अपने घरों को छोड़ कर दूर जाना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: खामेनेई की धमकी के बाद इजरायल का ताबड़तोड़ एक्शन, 20 मिनट में 6 अटैक कर बेरूत को किया धुंआ-धुंआ
अपडेटेड 22:23 IST, October 5th 2024