Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:37 IST, December 26th 2024

BREAKING: जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक, घरेलू-इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित! टिकटों की ब्रिकी भी रुकी

जानकारी के अनुसार साइबर हमला सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। साइबर अटैक के चलते एयरलाइंस की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

Japan Airlines Hit by Massive Cyberattack, Flights Affected | Image: X/Japan Airlines

Cyber Attack on Japan Airlines : जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक की खबर सामने आई है। गुरुवार (26 दिसंबर) को साइबर अटैक की वजह से एयरलाइंस की उड़ाने प्रभावित हो सकती है। यह साइबर हमला सुबह करीब 7.30 बजे के आसपास हुआ। 

एयरलाइंस की ओर से साइबर अटैक की पुष्टि की गई है। हालांकि अबतक फ्लाइट्स के समय में देरी या कैंसिल होने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

जापान एयरलाइंस का आया बयान

जापान एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, "आज सुबह 7:24 बजे से हम आंतरिक और बाहरी सिस्टम को जोड़ने वाले नेटवर्क डिवाइस पर साइबर हमला अनुभव कर रहे हैं। इससे बाहरी सिस्टम से संचार करने वाले सिस्टम में खराबी आ रही है। इससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालन पर भी असर पड़ सकता है। हम असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।"

टिकट की ब्रिकी रुकी

एयरलाइन ने यह भी पुष्टि की है कि टिकट बिक्री रुक गई है और यह गुरुवार को रवाना होने वाली सभी उड़ानों पर लागू होगी। एयरलाइंस ने एक्स (ट्विटर) पर एक दूसरे पोस्ट में कहा, “हमने 8:56 बजे पर समस्या का कारण पहचाना और कार्रवाई की। हम वर्तमान में सिस्टम रिकवरी स्थिति की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा आज रवाना होने वाली घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए बिक्री निलंबित कर दी गई है। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।” जापान एयरलाइंस देश की दूसरी बड़ी एयरलाइन है। 

साइबर अटैक के बढ़ते मामले

गौरतलब है कि बीते कुछ समय में जापान में साइबर अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले जून महीने में एक लोकप्रिय जापानी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म निकोनिको ने साइबर अटैक का सामना किया था। साइबर अटैक के चलते निकोनिको को अपनी सर्विस सस्पेंड करनी पड़ी थी। 2024 में ही सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी साइबर अटैक हुआ था। इसके अलावा साल 2022 में टोयोटा पर साइबर अटैक हुआ, जिसके चलते कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ था।

यह भी पढ़ें: Kazakhstan Plane Crash: 32 जिंदगियां बचाने वाले पायलट को सलाम, चीख-पुकार फिर... हादसे के वक्त कितना खौफनाक था मंजर? VIDEO

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 09:35 IST, December 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.