Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:56 IST, October 23rd 2024

BIG BREAKING: तुर्किए की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, हजारों लोगों को बनाया बंधक, कई की मौत

सरकार ने पुष्टि की है कि हमले में कई लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरा सुरक्षा बलों से भिड़ गया।

तुर्किए की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, हजारों को लोगों को बनाया बंधक, कई की मौत | Image: X

Turkiye Terror Attack:  तुर्किए की राजधानी अंकारा में बुधवार (23 अक्टूबर) को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। ये हमला तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TAI) में हुआ है और इस बात का आशंका जताई जा रही है कि ये एक आत्मघाती हमला था। सोशल मीडिया इस बात का दावा किया जा रहा है कि उत्तरी तुर्किए की राजधानी अंकारा में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) में गोलीबारी भी हुई है। सरकार ने पुष्टि की है कि हमले में कई लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरा सुरक्षा बलों से भिड़ गया। इस हमले को अंजाम देने आए 3 आतंकियों में से 2 मारे गए।

तुर्किए की राजधानी अंकारा में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TAI) की मुख्य फैसिलिटी आतंकियों ने निशाना बनाया। इस हमले में कई लोगों की जान गई है  आतंकवादी हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। इंटर्नल मिनिस्टर अली येरलिकाया ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने आतंकी हमले के धमाके और गोलीबारी को सुना उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि ये एक आतंकी हमला था और इस हमले में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। इस दफ्तर में 15000 हजार से भी ज्यादा लोग काम करते हैं।

#BREAKING | Explosion followed by gunfire takes place in Turkey's Ankara 

Tune in for all live updates here - https://t.co/7BvXfaZPjz#Turkey #TurkeyAttack #Ankara pic.twitter.com/bCKqGUOmhI

— Republic (@republic)

तुर्की मीडिया ने बुधवार को बताया कि तुर्की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी के परिसर में विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी गई। हैबरटर्क टेलीविजन ने बताया कि बुधवार को हुआ विस्फोट आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया हो सकता है। अली येरलिकाया ने एक्स पर लिखा, "तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया... दुर्भाग्य से, हमारे पास शहीद और घायल लोग हैं।" यह स्थानीय मीडिया द्वारा अंकारा से लगभग 40 किलोमीटर (25 मील) दूर साइट के बाहर विस्फोट और गोलीबारी की खबर दिए जाने के तुरंत बाद हुआ।

 

Türk Havacılık ve Uzay Sanayii AŞ. (TUSAŞ) Ankara Kahramankazan tesislerine yönelik terör saldırısı gerçekleştirilmiştir.

Saldırı sonrası maalesef şehit ve yaralılarımız bulunmaktadır.

Şehitlerimize Allah’tan rahmet; yaralılarımıza acil şifalar diliyorum.

Gelişmelerden kamuoyu…

— Ali Yerlikaya (@AliYerlikaya)

तुर्किए के मंत्री की अपील

तुर्किए के मंत्री ने X पर आगे कहा कि तुर्की के दुष्प्रचार से निपटने के केंद्र ने जनता से आधिकारिक सूत्रों से मिले बयानों पर नज़र रखने और "निराधार" आरोपों से बचने की अपील की है। इस दौरान पूरे परिसर को सुरक्षा बलों ने चारो ओर से घेर लिया है और परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच परिसर में एम्बुलेंस और अग्निशमन कर्मियों को TAI भेजा गया, इस परिसर में 15,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं। मीडिया ने कहा कि अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया।

 

हमलों के पीछे किसी संगठन ने अब तक नहीं ली जिम्मेदारी

हालांकि अभी तक ये बात स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे किसका हाथ है? तुर्किए में इसके पहले भी कुर्दिश आतंकियों, इस्लामिक स्टेट समूह और वामपंथी चरमपंथियों ने पहले भी ऐसे आतंकी हमले किए हैं। फिलहाल इन हमलों को लेकर अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। तुर्किए के एक प्राइवेट टेलीविजन चैनल ने कहा, 'हमलावरों का एक समूह सुरक्षा कर्मियों के बदलने के दौरान एक टैक्सी में परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचा। इन आतंकियों में से एक ने आत्मघाती बम विस्फोट किया, जबकि अन्य हमलावर परिसर में घुसने में कामयाब रहे।'
 

 यह भी पढ़ेंः BRICS : पहले LAC पर भारत-चीन की बनी बात, फिर मोदी-जिनपिंग की मुलाकात

Updated 20:23 IST, October 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.