पब्लिश्ड 18:17 IST, December 7th 2024
बांग्लादेश में नहीं रुक रहे हैं हिंदू मंदिरों पर हमले, ढाका के इस्कॉन मंदिर को पेट्रोल डालकर जलाया
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा हमला आज सुबह 2:00 से 3:00 के बीच में ढाका के इस्कॉन के नामहट सेंटर पर हुआ।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
ISKCON Temple: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा हमला आज सुबह 2:00 से 3:00 के बीच में ढाका के इस्कॉन के नामहट सेंटर पर हुआ। वहां पर कुछ लोगों ने आकर पेट्रोल फेंक कर मंदिर को जला दिया। वहां पर श्री श्री लक्ष्मी नारायण जी का विग्रह था, श्री राधा कृष्ण और बहुत सारे देवताओं के विग्रह थे। लक्ष्मी नारायण जी का विग्रह वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, पूरा मंदिर है वह जल गया है। यह बहुत ही दुखद है।
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि हम बहुत आशा करके रखे हुए थे शायद अभी हिंसा कम होगी। दो दिन से थोड़ा सा कम भी हुई थी लेकिन फिर से आज इस्कॉन टेंपल मंदिर में अटैक हुआ है, यह बहुत दुखद है। कल वहां जो अंतरिम सरकार के हेड हैं उनकी हिंदू बुद्धिस्ट और अल्पसंख्यक उनके हेड्स के साथ मीटिंग भी की थी तो हम लोग बहुत आशा कर रहे थे कि इसके बाद लगता है कि स्थिति में बदलाव आएगा लेकिन जो हालात देख रहे हैं वह अलग ही तस्वीर है।
बांग्लादेश से डराने वाले वीडियो आ रहे हैं- राधारमण दास
राधारमण दास ने बताया कि जैसे कि आज सुबह ही एक हमला हुआ है मेरे और पास कई वीडियो आए हैं, जहां पर हम देख सकते हैं कि कुछ लोग बहुत ही खतरनाक तरीके से इस्कॉन के भक्तों के बारे में बातें कर रहे हैं। वह लोग कह रहे हैं कि हम लोग इतने दिन की मोहलत देते हैं कि अगर सरकार ने इस्कॉन बैन नहीं किया तो हम लोग खुद इस्कॉन के लोगों की हत्या करना शुरू कर देंगे।
भड़काऊ बयान देने वालों को सजा दी जाए- राधारमण दास
मैं मांग करता हूं कि सबसे पहले तो जो इस तरह के भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं, वहां की सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाए क्योंकि वहां बहुत ही भड़काया जा रहा है, यह उसी का परिणाम है कि अभी भी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस वक्त हम बहुत ही असहाय महसूस कर रहे हैं जब तक हमलावरों को सजा नहीं दी जाती तब तक यह नहीं रुकेगा।
अपडेटेड 18:41 IST, December 7th 2024