पब्लिश्ड 23:20 IST, November 17th 2024
PM नेतन्याहू के घर पर हमले के बाद इजरायल का गाजा में बड़ा हमला, 12 की मौत
गाजा पट्टी में शनिवार को रातभर हुए इजरायली हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
Israel Hamas War: गाजा पट्टी में शनिवार को रातभर हुए इजरायली हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी।
वहीं इजरायल की पुलिस ने कहा कि उन्होंने तटीय शहर कैसेरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर गोले दागे जाने के बाद 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि जब रात में नेतन्याहू और उनका परिवार अपने आवास पर नहीं थे, तब दो गोले दागे गए और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पिछले महीने हिजबुल्ला ने ड्रोन से भी आवास पर हमला किया था, उस समय भी नेतन्याहू और उनका परिवार घर से बाहर थे।
पुलिस ने गोले दागे जाने के पीछे के संदिग्धों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। हालांकि, अधिकारियों ने इसके लिए नेतन्याहू के घरेलू राजनीतिक आलोचकों की ओर इशारा किया है। इस बीच फिलिस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हमलों में मध्य गाजा के नुसेरात में छह लोग और बुरेइज इलाके में चार लोग मारे गए।
उन्होंने बताया कि गाजा के उत्तर-दक्षिण राजमार्ग पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर बमों से हमला, सब धुआं-धुआं, दिल दहलाने वाला VIDEO आया सामने
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:20 IST, November 17th 2024