पब्लिश्ड Jan 9, 2025 at 4:28 PM IST
Jammu Kashmir से जुड़ी बड़ी खबर,दक्षिण कश्मीर में आतंकियों का मददगार गिरफ्तार
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों ने कुलगाम में एक आतंकी ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही आतंकी के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एसॉल्ट राइफल दो हथगोले और अन्य साजो सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उबैद खुर्शीद के रूप में हुई है। वह लंबे समय से कुलगाम अनंतनाग और शोपियां में सक्रिय रूप से काम कर रहा था।