Published 10:57 IST, October 31st 2024
मेक्सिको में एक स्टील संयंत्र में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत, एक घायल
मेक्सिको के एक स्टील प्लांट में विस्फोट होने और आग लगने की घटना में बुधवार को 12 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
Maxico: मेक्सिको के एक स्टील प्लांट में विस्फोट होने और आग लगने की घटना में बुधवार को 12 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘ट्लाक्सकाला स्टेट सिविल प्रोटेक्शन’ ने कहा कि मेक्सिको सिटी से लगभग 140 किमी पूर्व में एक्लोजटोक में तड़के तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, लेकिन उसकी हालत में बारे में जानकारी नहीं है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि श्रमिकों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिघले हुए स्टील के पानी के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ और आग लग गई। बयान में कहा गया है कि आग पर काबू पा लिया गया और जांच जारी है।
ट्लाक्सकाला की गवर्नर लोरेना क्यूएलर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Updated 10:57 IST, October 31st 2024