वायु प्रदूषण में भी Skin को हेल्दी रखेंगे ये 10 टिप्स
बाहर निकलने की वजह से प्रदूषण की गंदगी चेहरे पर जमा हो सकती है। जिससे कई स्किन प्रॉब्लम्स उभर सकती हैं। ऐसे में अपने चेहरे को कम से कम दो बार माइल्ड क्लींजर से साफ करें।
Source: Pinterest
प्रदूषण के दौरान, आप अपनी त्वचा को साफ और पोषित रखने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन पर जमा गंदगी को निकालकर उसे अंदर से नरिश करता है।
Source: Shutterstock
प्रदूषण के कारण स्किन पर जमा गंदगी और डेड स्किन सेल्स को अच्छी तरह से रिमूव करने के लिए आपको हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएशन जरूर करना चाहिए। इससे स्किन साफ और चमकदार बनी रहेगी।
Source: Shutterstock
प्रदूषण उम्र बढ़ने की प्रक्रिया और संकेतों को तेज करता है। इसलिए हमेशा एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे विटामिन C, विटामिन E, और नीयासिनमाइड से भरपूर स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें।
Source: Freepik
प्रदूषण से बचाव के लिए आप हर्बल और नेचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर किसी तरह की कोई एलर्जी नहीं होगी और स्किन नेचुरली शाइन करेगी।
Source: Unsplash
प्रदूषण की वजह से त्वचा की नमी खो जाती है। जिस बरकरार रखने के लिए आपको मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे स्किन भी हाइड्रेटेड नजर आएगी।
Source: Unsplash
वायु प्रदूषण के साथ-साथ सूरज की हानिकारक UV किरणें भी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए, स्किन पर रोजाना SPF 30 या उससे ऊपर का सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। ताकि स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनी रहे।
Source: Freepik
प्रदूषण के दौरान स्किन को रिलेक्स मोड में रखने के लिए रात को सोते समय नाइट क्रीम जरूर लगाएं। ये स्किन में समाकर इसे और भी चमकदार बनाएगी।
Source: Freepik
स्किन को प्रदूषण से बचाए रखने के लिए आपको अच्छे आहार का सेवन भी करना चाहिए। इसके लिए आप नट्स, हरी सब्जियों, फलों आदि का सेवन कर सकते हैं।
Source: Unsplash
प्रदूषण के कारण स्किन में नमी खत्म हो जाती है जिससे त्वचा में सूखापन आ जाता है। इसलिए जितना हो सके उतना पानी पिएं। इससे स्किन अंदर से हाइड्रेटेड रहेगी।
Source: Pexels