दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें, मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं। शुभ दिवाली 2024
Source: freepik
दोस्ती होगी जहां, वही अपनी दीपावली होंगी, चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियां होंगी, मिलेंगे जब यारो से सब यार तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी।
Source: freepik
देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद आप पर बरसे , आपका जीवन समृद्धि, सफलता, बुद्धि और धन से पूर्ण हो जाए आपको शुभ दीपावली की शुभकामनाएं …
Source: Freepik
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
Source: Freepik
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो, पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो… शुभ दीपावली!
Source: Unsplash
हरदम खुशियां हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको। शुभ दीपावली।।
Source: Freepik
हर घर में हो सदा, मां लक्ष्मी का डेरा, हर शाम हो सुनहरीऔर महक उठे हर सवेरा… दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Source: Freepik
दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी साजन आप चांद की तरह जगमगाते रहे। हैप्पी दीवाली।
Source: Freepik
लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा, घर परिवार समाज में करोगे राज, यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
Source: Freepik
आप हमारे दिल में रहते है, इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है, हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको, इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
Source: Freepik
दीपावली के इस शुभ अवसर पर, मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये, खुशी के इस माहोल में, हमको भी शामिल कीजिये।
Source: Freepik