सर्दियों में त्वचा ड्राई और खुरदरी हो जाती है। ऐसे में आप घी को स्किन पर लगा सकते हैं। घी में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर गुण होते हैं, जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेटेड करने का काम करते हैं।
Source: Freepik
घी त्वचा को सॉफ्ट बनाकर सर्दियों में होने वाली स्किन ड्राईनेस और इचिंग को दूर करता है।
Source: freepik
घी के एंटी-एजिंग गुण स्किन पर दिखने वाली झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन काफी फ्लॉलेस लगती है।
Source: Pexels
सर्दियों में होंठों का फटना आम बात है। घी को होंठों पर लगाने से उन्हें मुलायम और हाइड्रेटेड रखा जा सकता है। इसलिए सोते समय होंठों पर घी जरूर लगाएं।
Source: Freepik
घी त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाता है और स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करता है। इससे स्किन एक समान दिखने लगती है।
Source: Freepik
घी त्वचा को प्राकृतिक निखार और चमक प्रदान करता है, जिससे आपकी स्किन काफी हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।
Source: X
घी में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले कणों से बचाते हैं और त्वचा को समय से पहले बूढ़ा न होने में मदद करते हैं।
Source: Pexels
घी की खुशबू त्वचा को ताजगी देती है और स्किन को हमेशा ग्लोइंग इफेक्ट देती है। इसलिए घी जरूर लगाएं।
Source: Unsplash
सर्दियों में पैरों और एड़ियों का फटना आम बात है। घी को पैरों और फटी एड़ियों पर लगाने से सूखान और जलन काफी हद तक ठीक हो जाती है।
Source: Unsplash
घी के इस्तेमाल से स्किन हमेशा सॉफ्ट और शाइनी नजर आती है। इसलिए सर्दियों में स्किन पर घी लगाना बिल्कुल न भूलें।
Source: freepik