दिवाली के मौके पर लोगों ने इस कदर जश्न मनाया कि जमकर जाम छलकाया। दिल्ली से सटे नोएडा में दिवाली के दिन लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए।
Source: Meta AI
आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।
Source: Freepik
दीपावली पर 29 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर के बीच 25 करोड़ रुपये की अंग्रेजी, देसी शराब और बियर की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल दिवाली में 18 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।
Source: PTI/File
पिछले साल अक्टूबर में 204 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी जबकि इस साल 250 करोड़ रुपये की बिकी है।
Source: Shutterstock
अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर महीने में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
Source: PTI/ Representational
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, जिले में शराब की करीब 564 दुकानें हैं, जिनमें विदेशी शराब, देसी शराब, मॉडल दुकान और बीयर की दुकान शामिल हैं।
Source: Shutterstock
दीपावली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में खूब झूमे। लोगों द्वारा 25 करोड़ रुपये की शराब गटकना हर किसी को हैरान कर रहा है।
Source: Freepik