Sakshi Bansal

दिवाली वीकेंड होगा अब और रोमांचक, हर मूड के लिए देखना ना भूलें Ayushmann Khurrana की ये फिल्में

आयुष्मान खुराना की फिल्मों में रेंज कमाल की है। एक्टर को हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए ऐसे मुद्दे उठाने के लिए जाना जाता है जिसकी पहले कभी किसी एक्टर ने हिम्मत नहीं की। 

Source: Ayushmann Khurrana/ Instagram

उनकी डेब्यू फिल्म Vicky Donor (2012) इसकी बेहतरीन मिसाल है जिसमें आयुष्मान का किरदार स्पर्म डोनेट करके खूब नोट छापता है लेकिन उसे ये नहीं पता कि इससे कितने लोगों के घर आबाद हो रहे हैं। 

Source: IMDb

2017 की फिल्म Shubh Mangal Saavdhan जिसमें एक्टर ने इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसे मुद्दे को उठाया। फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर अहम किरदार में नजर आई थीं।

Source: IMDb

आयुष्मान और भूमि की जोड़ी इससे पहले Dum Laga Ke Haisha (2015) जैसी हिट फिल्म भी दे चुकी है जिसमें एक कम पढ़े-लिखे लड़के की शादी एक अधिक वजन वाली लड़की से हो जाती है।

Source: IMDb

आयुष्मान ने Dream Girl (2019) के जरिए एक्सपेरीमेंट किया जिसमें वो एक लड़की की आवाज निकालकर फोन पर बात करते थे। फिल्म में बताया गया कैसे हर इंसान लोगों की भीड़ में भी अकेला होता है।

Source: IMDb

Badhaai Ho (2018) में आयुष्मान ने 25 वर्षीय युवक का रोल निभाया जिसकी मां प्रेग्नेंट है। फिल्म में अधेड़ उम्र में प्रेग्नेंट होने के बारे में दिखाया है जिसे समाज में शर्मिंदगी की नजर से देखा जाता है।

Source: IMDb

2018 में वो एक सस्पेंस थ्रिलर Andhadhun भी लेकर आए जो उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। जब वो एक पूर्व एक्टर का मर्डर होते हुए देखते हैं तो सब बदल जाता है।

Source: IMDb

Next Story