Sakshi Bansal

Stree 2 के बाद मेकर्स ने किया नई फिल्म Thama का ऐलान, दिखेगी आयुष्मान-रश्मिका की खूनी लव स्टोरी!

'स्त्री 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद मैडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म अनाउंस कर दी है जिसका नाम होगा 'थामा'। 

Source: IMDb

दिनेश विजन ने अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के जरिए फैंस को सालों से एंटरटेन किया है। इसमें ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और 'स्त्री 2' जैसी फिल्में शामिल हैं जो हिट साबित हुईं। 

Source: IMDb

अब इस यूनिवर्स की नई फिल्म का ऐलान हो गया है जिसका नाम है 'थामा' और इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अहम किरदार निभा रहे हैं। 

Source: Instagram

दिवाली पर फैंस को मेकर्स ने बड़ा तोहफा दिया है। आदित्य सरपोतदार इसका निर्देशन करेंगे। 'थामा' का टीजर भी सामने आया है जिसमें लिखा है कि ये एक खूनी लव स्टोरी होगी।

Source: X

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ साथ 'थामा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी सपोर्टिंग रोल में लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं।  

Source: IANS

साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि फिल्म 'थामा' साल 2025 में दिवाली पर रिलीज होने वाली है यानि ठीक एक साल बाद।  

Source: instagram

मेकर्स ने 'थामा' का टीजर शेयर कर लिखा कि 'दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी की जरूरत थी, पर बदकिस्मती से खून-खराबे भरी'। 

Source: Ayushmann Khurrana/ Instagram

Next Story