Sakshi Bansal

इधर कुआं उधर खाई! Pushpa 2 से बचे तो विक्की कौशल की Chhaava को करना पड़ेगा इस एक्टर का सामना?

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को अपनी मर्जी के हिसाब से रिलीज डेट नहीं मिल पा रही। फिल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब तारीख बदल सकती है। 
 

Source: Varinder Chawla

फिल्म ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा है जिसे इस साल 6 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होना था लेकिन अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के कारण इसकी रिलीज डेट बदल सकती है।
 

Source: Varinder chawla

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘छावा’ भले ही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से मुकाबला करने से बच जाएगी लेकिन इसका सामना बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ी फिल्म से हो सकता है।
 

Source: Allu Arjun/Instagram

कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ से क्लैश ना भी हो लेकिन विक्की कौशल की छावा का बड़े पर्दे पर राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ से जरूर सामना हो सकता है। 
 

Source: Ram Charan Fans/X

सुमित काडेल ने एक्स हैंडल के जरिए जानकारी दी कि ‘छावा’ की रिलीज डेट टाल दी गई है। ऐसा ‘पुष्पा 2’ के क्रेज को देखते हुए किया गया है। ‘छावा’ के मेकर्स ने अभी तक ऐसा ऐलान नहीं किया है।

Source: X

इतना ही नहीं, अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि कई सिंगल स्क्रीन सिनेमा ने ज्यादातर स्क्रीन अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल की ‘पुष्पा 2’ को देना शुरू कर दिया है। 
 

Source: Instagram

उड़ती-उड़ती खबरें आ रही हैं कि अब विक्की की फिल्म दो तारीखों पर रिलीज हो सकती है। इस साल क्रिसमस (25 दिसंबर) के मौके पर या फिर अगले साल 10 जनवरी मकर संक्रांति वाले दिन। 
 

Source: Instagram

क्रिसमस पर रिलीज हुई तो ‘छावा’ का वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ और ‘मुफासा लायन किंग’ से क्लैश होगा। अगर जनवरी में रिलीज हुई तो इसे ‘गेम चेंजर’ का सामना करना होगा। 
 

Source: instagram

Next Story