Sakshi Bansal

Bigg Boss फेम एक्ट्रेस ने ऋषिकेश में लिए सात फेरे, मंडप पर ही अपने दूल्हे को कर दिया KISS

‘बिग बॉस तमिल’ फेम एक्ट्रेस राम्या पांडियन ने शादी कर ली है। उन्होंने एक योगा ट्रेनर और लाइफ कोच लवल धवन को अपना जीवनसाथी बनाया है।

Source: @actress_ramyapandian

राम्या पांडियन को ‘कुकू विद कोमाली’ और ‘बिग बॉस तमिल’ जैसे शो के लिए जाना जाता है। उन्होंने शनिवार को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सबको हैरान कर दिया।

Source: @actress_ramyapandian

राम्या पांडियन और लवल धवन ने 9 नवंबर को ऋषिकेश के शिवपुरी में गंगा नदी के शांत तट पर आयोजित एक निजी समारोह में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है।

Source: @actress_ramyapandian

ये शादी एक निजी समारोह थी, जिसमें परिवारवीले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। मेहमानों में राम्या के चाचा और एक्टर अरुण पांडियन भी थे जिन्होंने तमिल हिंदू विवाह अनुष्ठानों का नेतृत्व किया।

Source: @actress_ramyapandian

शादी में एक्टर अशोक सेलवन और उनकी पत्नी कीर्ति पांडियन भी उपस्थित थीं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

Source: @actress_ramyapandian

ये एक तमिल वेडिंग थी जिसके लिए दुल्हनिया ने लाल पट्टू साड़ी पहन रखी थी। साड़ी पर गोल्ड का वर्क था। भारी जेवरों के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया। लवल ने ऑफ-व्हाइट पट्टू वेस्टी और शर्ट पहनी।

Source: @actress_ramyapandian

नवविवाहितों ने ऐलान किया है कि वे 15 नवंबर 2024 को चेन्नई में एक वेडिंग रिसेप्शन रखने वाले हैं जो और भी ज्यादा ग्रैंड लेवल पर होगा। इसमें इंडस्ट्री के लोगों को इनवाइट किया जाएगा।

Source: @actress_ramyapandian

Next Story