Ritesh Kumar

विराट कोहली या बाबर आजम, साल 2024 में किसका रिकॉर्ड बेहतर? आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस अक्सर विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर सोशल मीडिया पर लड़ते दिखते हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि साल 2024 में दोनों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 
 

Source: AP

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच को छोड़ दें तो कोहली ने इस साल कोई कमाल नहीं किया। बाबर आजम का हाल तो इससे भी बुरा हुआ जब उन्हें टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया। 
 

Source: AP

हर साल अपने प्रदर्शन के दम पर सुर्खिया बटोरने वाले कोहली और बाबर आजम इस साल रनों के लिए तरसते दिखे। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दोनों के बल्ले से रन नहीं निकले। 
 

Source: X@PCB/ICC

साल 2024 में विराट कोहली ने कुल 32 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और सिर्फ 655 रन बना पाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से विराट के लिए ये साल सबसे खराब रहा। 
 

Source: AP

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 2024 में विराट कोहली ने 21.83 की औसत से रन बनाए हैं। कोहली इस साल 4 बार शून्य पर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक और एक शतक जड़ा। 
 

Source: X Screengrab (Source: @SamarPa71046193)

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 39 पारियां खेली। बाबर ने 1168 रन बनाए।

Source: AP

इसका मतलब साफ है कि 2024 में पाकिस्तान के बाबर आजम टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से आगे हैं। 
 

Source: X/KKR

Next Story