Ritesh Kumar

Team India Record In Sydney: खत्म होगा 47 सालों का इंतजार? जानें सिडनी में कैसा है भारत का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेला जा रहा है। 5 मैचों की सीरीज में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

Source: PTI

मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। रोहित एंड कंपनी अब ये शृंखला जीत तो नहीं सकती लेकिन उनके पास ये ट्रॉफी रिटेन करने का मौका है। 
 

Source: Associated Press

पिछले 10 सालों से ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, लेकिन इस बार उनका पलड़ा भारी है। सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। 
 

Source: AP Photo

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं लेकिन जीत सिर्फ एक मुकाबले में नसीब हुई है। टीम इंडिया ने 47 साल पहले यानि 1978 में सिडनी के मैदान पर एकमात्र जीत हासिल की थी। 
 

Source: AP

सिडनी में भारत ने 13 टेस्ट खेले हैं, 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर भारत ने पिछले तीन मैच ड्रॉ कराए हैं।
 

Source: BCCI

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 112 टेस्ट खेले हैं। 62 में उन्हें जीत मिली है, 28 में हार का सामना करना पड़ा है और 23 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 
 

Source: AP

पर्थ में हुए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रनों से जीता था। इसके बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा और मेलबर्न में कंगारुओं ने फिर बाजी मारी

Source: Associated Press

Next Story