Shubhamvada Pandey

थैंक्यू टिम! जीत के साथ Tim Southee ने टेस्ट को कहा अलविदा, बीवी-बेटी को देख हुए भावुक, PHOTOS

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 423 रन से जीत दर्ज की। हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया ये मैच टिम साउदी के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला था। 

Source: x

कीवी टीम भले ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से हार गई हो, लेकिन साउदी को जीत के साथ विदाई मिली। अपने आखिरी मैच के दौरान साउदी भावुक भी हुए। 

Source: x

टिम साउदी का आखिरी टेस्ट मैच देखने के लिए उनकी वाइफ ब्राया फाही और दोनों बेटियां भी पहुंची। साउदी टेस्ट की शुरुआत में राष्ट्रगान के वक्त बेटी को गोदी में लेकर पहुंचे थे। 

Source: x

साउदी ने 17 साल लंबे टेस्ट करियर में 391 विकेट लिए। वह रिचर्ड हेडली के बाद कीवियों के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Source: x

जीत के बाद टिम साउदी ने अपने परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा 'मेरा परिवार हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ मौजूद रहा। टीम के साथियों ने और सपोर्ट स्टाफ ने इस सफर को इतना आनंददायक बनाया। 

Source: x

टिम साउदी ने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा, 'दर्शकों के सामने आना हमेशा अच्छा होता है और इस सप्ताह सेडॉन पार्क में भारी भीड़ के सामने खेलना बहुत खास रहा। आप सभी को धन्यवाद।'

Source: x

साउदी ने टेस्ट डेब्यू 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ नेपियर में किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 55 रन देकर पांच विकेट लिए थे। साथ ही 40 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी।

Source: x

Next Story