Shubhamvada Pandey

रिंकू सिंह की तो निकल पड़ी... पहले बने 13 करोड़ी और अब कप्तान, इस टीम ने सौंपी कमान

एक समय था जब क्रिकेटर बनने के लिए रिंकू सिंह ने घर-घर में झाडू-पोछा लगाया और उनके पिता ने सिलेंडर बेचा। लेकिन कहते हैं न वक्त अच्छा हो या बुरा बदलता जरूर है।

Source: x

रिंकू सिंह की कड़ी मेहनत और डेडिकेशन ने वक्त का पहिया इस कदर बदला कि आईपीएल से रिंकू सिंह को सीधा टीम इंडिया में एंट्री मिली। 
 

Source: Instagram

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ में रिटेन किया। इसके बाद अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

Source: Instagram

यूपी टी20 लीग में कप्तानी के बाद अब रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते दिखेंगे। 

Source: Instagram

सीनियर चयन समिति ने 19 सदस्यीय यूपी टीम का ऐलान किया है। यूपी टीम ने अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तान बनाया है।

Source: Instagram

रिंकू सिंह ने इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में रिंकू ने केवल 9 मैचों में 69 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए थे।

Source: Instagram

 21 दिसंबर से आंध्र प्रदेश में विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का आगाज होने वाला है और ये टूर्नामेंट 18 जनवरी तक चलेगा। विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी। 

Source: Instagram

रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के दरवाजे भी खुल सकते हैं। कोलकाता के पास फिलहाल कोई कप्तान नहीं है। 

Source: BCCI

Next Story