IPL ने टीम इंडिया को ऐसे-ऐसे हीरे दिए हैं जिनके बदौलत टीम इंडिया ने कई मुकाबलों में भारत का तिरंगा बुलंद किया है।
Source: BCCI/IPL
IPL 2024 के दौरान भी कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स को प्रभावित किया। जिसके बाद से 6 महीने के अंदर इन 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया की डेब्यू कैप मिल गई।
Source: AP
रियान पराग ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 573 रन बनाए थे। जिसके बाद से उनको जिम्बाव्बे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।
Source: AP
IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की डेब्यू कैप सौंपी गई।
Source: BCCI/ IPL
आईपीएल 2024 में सबसे तेज रफ्तार गेंद फंकने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव को इस साल टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला। बांग्लदेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मयंक को टीम में शामिल किया गया।
Source: x
नीतीश कुमार रेड्डी IPL 2024 में SRH की ओर से 15 मैच में 303 रन बनाए और 109 गेंदें फेंककर 3 विकेट भी लिए। नीतीश रेड्डी ने भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
Source: bcci
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खेलते हुए कई तूफानी पारियां खेली। आईपीएल में उनके तूफान को देखते हुए टीम इंडिया ने उन्हें जिम्बाव्बे दौरे के दौरान डेब्यू कैप सौंपी।
Source: AP