Ritesh Kumar

बुमराह है तो मुमकिन है, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये करिश्मा!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन कर दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया। 
 

Source: PTI

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह ने 151 ओवर डाले और 13.06 की शानदार औसत से 32 विकेट अपने नाम किए। वो इस शृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। 

Source: Associated Press

जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का बेस्ट प्लेयर चुना गया। ये अवॉर्ड जीतने के साथ ही बुमराह ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका था। 
 

Source: X

जसप्रीत बुमराह SENA देश के तीन जगहों पर टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 
 

Source: X/ ICC

बुमराह ने 2021 में इंग्लैंड, 2024 में साउथ अफ्रीका और 2025 में ऑस्ट्रेलिया में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। 
 

Source: AP Photo

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 17.15 की औसत से 64 विकेट चटकाए हैं। 

Source: AP Photo

BGT में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के नाम है, जिन्होंने 31 मैचों में 125 विकेट लिए हैं। 
 

Source: AP

Next Story