Shubhamvada Pandey

कोहली-गिल-रोहित सहित इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने कटवाई भारत की नाक, BGT में बुरी तरह हारी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत का WTC का सपना भी चकनाचूर हो गया। 

Source: ICC

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इन पांच खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया के सामने भारत की नाक कटवा दी। 

Source: PTI

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है शुभमन गिल का। गिल ने इस टेस्ट सीरीज में 3 मुकाबले खेले लेकिन एक भी पारी में उनके बल्ला अर्द्धशतक नहीं लगा पाया। पूरी सीरीज में गिल सिर्फ 93 रन बना पाए। 

Source: x

इसके बाद लिस्ट में नाम आता है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का। रोहित ने भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तीन टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले। 

Source: X

लिस्ट में तीसरा नाम टीम उस खिलाड़ी का है जिसे रन मशीन कहा जाता है। जी हां हम बात कर रहे विराट कोहली की। कोहली पूरी सीरीज में एक ही तरह से आउट हुए और पर्थ में शतक के अलावा कोई और बड़ी पारी नहीं खेले। 

Source: X

बात करें वॉशिंगटन सुंदर की तो उन्हें इस सीरीज में बौतर ऑलराउंडर खिलाया गया। मेलबर्न टेस्ट में वे नीतीश रेड्डी के साथ अच्छी साझेदारी करते दिखे पर उसके अलावा वे पूरी तरह से सीरीज में फ्लॉप रहे। 

Source: AP

अब बात करते हैं टीम के सीनियर ऑलारउंडर रविंद्र जडेजा की। जडेजा इस सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न वो बल्ले से उतना कमाल दिखा पाए न गेंद से। 

Source: BCCI

Next Story