Ritesh Kumar

डेब्यू से पहले ही बुमराह को ललकार रहा ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, अब तो मेलबर्न में होगा बवाल!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। 

Source: X

अब तक हुए तीनों टेस्ट में बुमराह के सामने घुटने टेकने के बाद ओपनर नाथन मैकस्वीनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह 19 वर्षीय युवा सनसनी सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया गया है। 

Source: X/cricketcomau

हैरान करने वाली बात ये है कि सैम कोंस्टास ने अभी तक टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया है लेकिन उन्होंने अभी से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बिग बैश लीग 2024 के दौरान उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत की।  

Source: x

भारत के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले टेस्ट में कोंस्टास का खेलना लगभग तय है। जब उनसे पूछा गया कि आप बुमराह एंड कंपनी का सामना करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने बड़ी बात बोल दी  

Source: X/cricketcomau

सैम कोंस्टास ने कहा- 'मेरे पास भारतीय गेंदबाजों के लिए कुछ योजनाएं हैं और मैं उनका सामना करने के लिए तैयार हूं।' 

Source: X

बता दें कि अगर मेलबर्न में होने वाले टेस्ट में सैम कोंस्टास डेब्यू करते हैं तो वो इतिहास रच देंगे। वो 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Source: x

कोंस्टास ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक 11 मैच खेले हैं और 42.23 की औसत से 718 रन बनाए हैं। अभी हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।  

Source: X

Next Story