Published 19:34 IST, November 7th 2024
VIRAL: '4 लाख का धनिया', इस लग्जरी बैग को देख लोगों का चकराया माथा, बोले- कहीं मम्मी इसे...
Viral Bag: बैग दिखने में धनिए जैसा है। हालांकि इसमें चेन लगी नजर आ रही है। साथ ही अंदर खोलने पर आपको पाउच भी दिख रहा है
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Moschino’s Celery Viral Bag: आजकल के फैशन के समय में कब क्या ट्रेंड बन जाए कहा नहीं जा सकता। कपड़ों से लेकर बैग तक हर चीज के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट्स किए जाते रहते हैं। इनमें से कुछ तो काफी अच्छे होते हैं, वहीं कुछ एक्सपेरिमेंट्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देख लोग अपना सिर पकड़ लेते हैं।
ऐसा ही एक अजीबोगरीब एक्सिपेरिमेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जो एक बैग के साथ किया गया। अब मार्केट में सब्जी जैसा दिखने वाला अनोखा बैग मार्केट में आ गया है, जिसे देख कई लोग दंग रह गए। इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि बैग की कीमत लाखों में है।
चर्चाओं में आया ये अनोखा बैग
इन दिनों इटालियन लग्जरी ब्रांड Moschino का एक लग्जरी बैग चर्चाओं में बना हुआ है। बाहर से देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि यह कोई सब्जी है। इसे देख ऐसा लग रहा है कि ये धनिया हो, लेकिन असर में कोई सब्जी या फिर धनिया नहीं है... बल्कि ये तो एक लग्जरी बैग है। इसे Celery के रूप का बैग कहा जा रहा है। Celery अजवाइन के पौधे को इंग्लिश में कहते हैं।
बैग दिखने में पौधे जैसा है। हालांकि इसमें चेन लगी नजर आ रही है। साथ ही अंदर खोलने पर आपको पाउच भी दिख रहा है, जिसमें सामान रख सकते हैं। यूनिक डिजाइन की वजह से सोशल मीडिया पर ये लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है।
कीमत ने लोगों को चौंकाया
धनिए जैसा दिखने वाला ये लग्जरी बैग देखकर हर कोई दंग रह गया। लोगों को और भी ज्यादा हैरानी तब हो रही है, जब वह इसकी कीमत जान रहे हैं। यह बैग कुछ हजार नहीं बल्कि लाखों की कीमत में मिल रहा है। ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैग की कीमत 4,470 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में 3.76 लाख रुपये है।
लोगों के आए मजेदार कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर @socialmediadissect ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक शख्स इस बैग को दिखाता नजर आ रहा है। लोगों के इस पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कहा, "धनिया लेते आना, धनिए वाले बैग में।" दूसरे यूजर ने कहा, "ये तबतक ही फनी है जबतक मम्मी गलती से इसे सब्जी समझकर न काट दें।" एक और यूजर ने कहा, "गफ्फार मार्केट में 500 रुपये में कॉपी निकाल देंगे।" अन्य यूजर ने कहा, "4 लाख का धनिया।"
Updated 19:34 IST, November 7th 2024