Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:41 IST, September 30th 2024

जब जिलाध्यक्ष की कुर्सी के पास कुंडली मारकर बैठा दिखा सांप, सपा कार्यकर्ताओं के उड़े होश! VIDEO

Snake in Samajwadi Party Office: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित समाजवादी पार्टी ऑफिस में सांप मिलने से हड़कंप मच गया।

Snake in Samajwadi Party Office:  उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित समाजवादी पार्टी ऑफिस में सांप मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जब सपा कार्यकर्ता ऑफिस में मीटिंग कर रहे थे, तभी सांप अचानक दाखिल हो गया। इसके बाद काफी देर तक पार्टी जिलाध्यक्ष की कुर्सी के पास बैठा रहा। कार्यालय में सांप निकलने के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ता काफी डर गए।

सपा कार्यालय से सांप के रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। बताया जा रहा है कि यह मामला सोमवार का है। दोपहर करीब 3 बजे के आसपास समाजवादी पार्टी के ऑफिस से सांप निकलने का मामला सामने आया। सांप निकलने से कुछ देर पहले तक यहां बैठक हो रही थी। बैठक के बाद सभी कार्यकर्ता चले गए। हालांकि पार्टी उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर अन्य लोगों के साथ वहीं मौजूद थे। 

सांप देख सभी के उड़े होश!

कार्यालय में बैठे नरेंद्र मिश्रा कट्टर अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक जिलाध्यक्ष की कुर्सी के पास सांप बैठा नजर आया। सांप देखने के बाद सभी के होश उड़ गए। इसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची स्नेक रेस्क्यू टीम ने सांप का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा।

सुरक्षित जगह तलाश रहे जीव-जंतु

बता दें कि यूपी में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जीव-जंतुओं के बिलों में पानी भर गया है। पानी जमा होने के कारण बिलों में रहने वाले जीव-जंतु बिल से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह तलाशने लगते हैं। ऐसे में यह सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों तक पहुंच जा रहे हैं। ऐसे ही कई मामले पिछले कई दिनों में सामने आ चुके हैं। 

यह भी पढे़ं: 'राहुल गांधी नादान बच्चा, फैंटम समझते हैं, अभी भी कार्टून देखने की उम्र', CM हिमंता ने साधा निशाना

Updated 21:41 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.