Published 14:49 IST, December 24th 2024
'चाय...चाय', जब फ्लाइट में गरमा गरम चाय लेकर चढ़ गया शख्स, प्लेन में दिखा ट्रेन जैसा नजारा; VIDEO
वीडियो में देखने मिला रहा है कि शख्स थर्मस में गर्म चाय लेकर प्लेन में बैठे यात्रियों को चाय परोस रहा है। जब महिला पैसे देने लगती हैं, तो वह मना कर देता है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Viral Video: बस हो या ट्रेन यहां चाय बेचते लोग अक्सर ही नजर आ जाते हैं। जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो हर थोड़ी देर बाद 'चाय...चाय' की आवाज सुनने को मिलती रहती है। लेकिन तब क्या हो जब ऐसा ही नजारा आपको प्लेन में देखने मिले। फ्लाइट में कोई गर्मागरम चाय परोसने लगे तो?
ऐसा ही एक नजारा इंडिगो की एक फ्लाइट में देखने को मिला है। प्लेन में चाय बेचने वाले एक शख्स का वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यात्री ने परोसी गरमा गरम चाय
वीडियो वीडियो इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट का बताया जा रहा है। वीडियो में एक यात्री को ही चायवाला बन फ्लाइट के अंदर चाय सर्व करते देखा गया।
वायरल वीडियो में देखने मिला रहा है कि शख्स थर्मस में गर्म चाय लेकर प्लेन में बैठे यात्रियों को चाय परोस रहा है। जब महिला पैसे देने लगती हैं, तो वह मना कर देता और कहता है कि चाय फ्री है।
वीडियो देख आपको लगेगा ही नहीं कि यह किसी फ्लाइट का है। क्योंकि अक्सर ऐसा नजारा हमें ट्रेन में ही देखने को मिलता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यूं फ्लाइट में यात्रियों को चाय पिलाते हुए लोगों का वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शंस भी आ रहे हैं। कुछ लोग वीडियो पर मजे ले रहे हैं तो कुछ का पूछना है कि आखिर ये प्लेन में हो क्या रहा है?
कुछ लोगों ने लिए मजे, तो कुछ उठाने लगे सवाल
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "जल्द ही मूंग फली वाला और चाट मसाला भी मिलेगा।" दूसरे यूजर ने कहा, "ये लोग प्लेन को भी ट्रेन समझ बैठे हैं।" कई यूजर्स वीडियो देख इस पर हैरानी जताते नजर आए। एक यूजर ने सवाल किया, "लिक्विड ले जाने के नियमों का क्या हुआ?" अन्य यूजर ने कहा, “ऐसे ही लोगों की वजह से विदेशी भारत के बारे में बुरा बोलते हैं।”
यह भी पढ़ें: 'मैं हार गई... कैंसर तुम जीत गए', विवेक पंगेनी के निधन से टूट गईं हैं सृजना सुबेदी, कलेजा चीर देगा ये VIDEO
Updated 14:49 IST, December 24th 2024