पब्लिश्ड 23:02 IST, August 19th 2024
महाराष्ट्र: तलवार से बेटे पर किया हमला, चीते की फुर्ती से कूदी मां, फिर तलवारबाज की हालत पतली,VIDEO
कोल्हापुर में एक मां अपने बेटे की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गई। बदमाशों ने तलवार से जैसे ही हमला किया, तो मां ने पत्थर लेकर गुंडों को ही दौड़ लिया।
- वायरल न्यूज़
- 1 min read
Maharashtra News: इस दुनिया में मां के रिश्ते को सबसे पवित्र और निस्वार्थ माना जाता है। मां अपने रिश्ते को प्रेम और संवेदना से निभाते हुए सभी जिम्मेदारी को उठाती है। आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा कि जरूरत पड़ने पर एक मां अपने बच्चों के लिए मौत से भी लड़ जाती है। इस बात को महाराष्ट्र की एक मां ने चरितार्थ कर दिखाया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये पूरा मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है। जहां एक मां अपने बेटे की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गई। दरअसल, कुछ गुंडे उसके बेटे पर हमला करने आए थे। हमलावर ने तलवार से जैसे ही हमला किया मां ने पत्थर लेकर गुंडों को ही दौड़ लिया। अपनी जान की परवाह किए बिना वो निहत्थे ही तलवार लेकर आए गुंडों से भिड़ गई। ये पूरा वाक्या पास लगे CCTV में कैद हो गया। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करदी है।
अपडेटेड 23:02 IST, August 19th 2024