Download the all-new Republic app:

Published 19:42 IST, October 2nd 2024

ट्रेन की विंडो सीट पर बच्ची चला रही थी फोन, पलक झपकते ही छीन ले गया चोर; Video हुआ Viral

Mobile Snatching Video: ट्रेन की विंडो सीट पर बैठी एक बच्ची फोन चला रही होती है कि तभी पलक झपकते ही चोर खिड़की से मोबाइल छीनकर फरार हो जाता है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


चोर की छीना झपटी का वीडियो वायरल | Image: X

Mobile Snatching Video: ट्रेन से लूटपाट और चोरी की घटनाएं (Robbery and Theft from Train) आए दिन सामने आती रहती है। मालूम हो कि ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्म पर चोर गिरोह खासा सक्रिय रहते हैं। शातिर चोर ट्रेन की खिड़की या गेट से लोगों के मोबाइल, चेन समेत अन्य चीजों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्ची ट्रेन की विंडो सीट पर फोन चला रही होती है कि तभी पलक झपकते ही चोर खिड़की से मोबाइल छीनकर फरार (Thief Absconded after Snatching Mobile from Girl) हो जाता है।

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब चोर बच्ची के हाथ से फोन छीन रहा होता है तो बच्ची चिल्लाती है- 'छोड़ मेरा फोन...।' चोर के फरार होने के बाद बच्ची आस-पास मौजूद यात्रियों से कहती है कि अंकल मेरा फोन छीन कर ले गया। वहीं कोच में मौजूद एक शख्स बच्ची की मदद करने के बजाय वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है। खैर, यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है।  

'ट्रेन में बैठते समय सावधानी बरतें'

इस वीडियो को एक 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- '"ट्रेन में बैठते समय सावधानी बरतें" देखिए कैसे खिड़की में से बच्ची से फोन छीनकर चला गया !!आजकल फोन चोरी वाली घटनाएं कुछ ज्यादा बढ़ रही हैं !!' आप भी इस वीडियो को देखिए...

यूजर्स बोले- 'स्क्रिप्टेड है…'

वीडियो को खबर लिखे जाने तक 35 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है। यूजर्स भी क्लिप पर बढ़-चढ़कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं तो कुछ वीडियो बनाने वाले पर भड़क रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वीडियो रिकॉर्ड छोड़ उसे बच्ची की मदद करनी चाहिए थी। वहीं अन्य यूजर्स रेलवे पुलिसकर्मी से मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP: लखनऊ में लड़की से बैड टच करने वाला आरोपी फुरकान गिरफ्तार, चलती बाइक में कमर पर मारा था हाथ

 

Updated 20:07 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.