Published 09:57 IST, November 29th 2024
डॉगी मां की ममता: अनाथ मेमने को पिलाया अपना दूध, आप भी देखिए इस अनोखे रिश्ते का VIDEO
कौशाम्बी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक फीमेल डॉग बकरी के बच्चे को अपना दूध पिलाते हुए दिखाई दे रही है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Viral Video: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक फीमेल डॉग बकरी के बच्चे को अपना दूध पिलाते हुए दिखाई दे रही है। दिलचस्प बात यह है कि बकरी का बच्चा बिना किसी डर के बड़े आराम से डॉग का दूध पी रहा है, जो जानवरों की दोस्ती और आपसी सहयोग को दिखाता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां लोग इस अनोखे दृश्य को देखकर हैरान हैं। वीडियो में बकरी का बच्चा और डॉग एक-दूसरे के साथ बहुत सहज दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों की माने तो बच्चे को जन्म देने के बाद बकरी की मौत हो गई थी। बकरी का बच्चा को भूख लगी होगी तभी वहां से गुजर रही फीमेल डॉग का दूध पीने लगा।
कुतिया की जागी ममता
शुरू में तो फीमेल डॉग को भी कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन बाद में उसकी ममता जागी और फीमेल डॉग ने बकरी के बच्चे को दूध पिलाया। इस नजारे को देखकर सभी बेसहारा को दूध पिलाने वाली बेजुबान की जमकर सराहना करते नहीं थक रहे हैं।
चिड़िया का वीडियो वायरल
प्रकृति बहुत ही खूबसूरत है। आए दिन वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स सोशल मीडिया के जरिए हमें अपनी तस्वीरों और वीडियोज से रूबरू करवाते हैं और तरह-तरह का सरप्राइज देते रहते हैं। लेकिन कुछ वीडियो इतने दिलचस्प होते हैं कि देखकर बस यूजर्स हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो 'मालाबार व्हिसलिंग थ्रश' नाम की चिड़िया का वायरल हो रहा है।
इस चिड़िया का अद्भुत टैलेंट यह होता है कि सिटी बजाते हुए भी बहुत ही सुरीले अंदाज में गुनगुना सकती है। ध्रुव पाटिल नाम के एक यूजर ने जब मालाबार को गुनगुनाते सुना तो उन्होंने तुरंत इस मोमेंट को कैप्टचर कर लिया। उन्होंने यूजर्स के साथ इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल (dhruvpatil_photography) पर शेयर भी किया है। यह चिड़िया का बहुत ही अनोखा वीडियो है।
फोटोग्राफर ने चुपके से बनाया प्यारा वीडियो
एक यूजर ने तो लिखा कि यह थेरेपी की तरह लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसकी आवाज कितनी सुंदर और शांति प्रदान करने वाली है। एक और यूजर ने लिखा है- क्या खूबसूरत चिड़िया है ये। मैंने तो इतनी प्यारी चिड़िया पहने कभी नहीं देखी। एक और यूजर ने लिखा है- क्या इससे भी खूबसूरत कुछ हो सकता है क्या?
Updated 11:06 IST, November 29th 2024