Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:39 IST, November 10th 2024

Delhi Metro में दे-दनादन चले घूसे, जमीन पर पटककर इतना मारा; शख्स की नाक से निकला खून... VIDEO

Metro Viral: यहां एक युवक दूसरे शख्स को धक्का देते, घूंसे से बुरी तरह पीटते नजर आ रहा है। इस मारपीट के दौरान कथित तौर पर शख्स के नाक से खून तक निकलने लगता है।

दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का वायरल वीडियो | Image: X

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़ा आम बात है। कभी सीट को लेकर तो कभी किसी और वजह से आपस में अक्सर यात्रियों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो जाती है... जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक भी पहुंच जाती है। ऐसी ही एक और लड़ाई का वीडियो फिर दिल्ली मेट्रो से वायरल हो रहा है, जिसमें कपल के साथ एक यात्री की भयंकर फाइट होती नजर आ रही है। 

यहां एक युवक दूसरे शख्स को धक्का देते, घूंसे से बुरी तरह पीटते नजर आ रहा है। इस मारपीट के दौरान कथित तौर पर शख्स के नाक से खून तक निकलने लगता है।

विवाद किस बात को लेकर हो रहा है, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि लेकर दावा यह किया जा रहा है कि मामला लड़की के साथ छेड़छाड़ का है।

धक्का दिया फिर मारे घूसे

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कम हाइट वाले युवक को लंबी हाइट वाले लड़के को पहले पीटते देखा जा सकता है। वह सामने वाले व्यक्ति को जोरदार धक्का देता है और पीछे धकेल देता है। इसके बाद उसकी छाती पर लगातार घूंसे मारता है। इस दौरान युवक के साथ मौजूद लड़की उसे समझाने की कोशिश करती है।

जमीन पर पटककर भी खूब मारा

फिर मार खाने शख्स हावी होते हुए पलटवार करने की कोशिश करता है। इसके बाद आगे फिर कम हाइट वाला शख्स उसे धक्का देकर नीचे पटकते हुए नाक और मुंह पर एक के बाद एक कई घूंसे दे दनादन मारता है। इस दौरान कथित तौर पर उस शख्स की नाक से खून भी निकलने लगता है। इसके बाद मेट्रो में मौजूद दूसरे लोग जब मामला बढ़ता देखते हैं, तो बीच-बचाव के लिए वह आगे आते हैं। वीडियो देख आपको WWE याद आ जाएगी।

एक्स (ट्विटर) पर @gharkekalesh ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसे अबतक 222K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ढेरों लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अलग-अलग रिएक्शंस भी दे रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "इनका बिग बॉस खत्म नहीं होता।" दूसरे यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा, "भाई क्लेश देखने में जो मजा आता है वो मजा तो वेब सीरीज देखने में भी नहीं आता।" एक और यूजर ने कहा, "मेट्रो वालों के तो आजकल टिकट के पैसे वसूल हो गए।" अन्य यूजर ने कहा, "बहुत ही बुरा हाल बना रखा दिल्ली मेट्रो का...।"

यह भी पढ़ें: Chhath Puja के लिए नदी में खड़ी महिला का हुआ जहरीले सांप से सामना, बिना डरे महिला ने जो किया...VIDEO
 

Updated 19:39 IST, November 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.