Published 10:30 IST, September 2nd 2024
Viral: 'मेरा जूता है जापानी' गाने पर दादी ने किया धमाकेदार डांस, लोग बोले- आजी रॉक्ड, बाकी शॉक्ड
'मेरा जूता है जापानी' गाने पर एक बुजुर्ग महिला का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इसे देख आप भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
Viral Video: इंटरनेट की विशाल दुनिया में कला के कद्रदानों की संख्या भी बढ़ गई है। अपनी कला को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया एक बेहतर प्लेटफॉर्म है। इसी कड़ी में आजकल लोग चंद सेकंड की रील या वीडियो में अपना टैलेंट दिखाने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं बार-बार की गई उनकी कोशिशों को कामयाबी भी मिलती है और उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगते हैं। इन दिनों एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी उनकी प्रतिभा के कायल हो जाएंगे।
हिंदी सिनेमा जगत के शोमैन के नाम से मशहूर राजकपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का गाना 'मेरा जूता है जापानी' काफी लोकप्रिय है। इस गाने का क्रेज उस दौर में तो था ही, लेकिन आज भी इसके दीवानों की कमी नहीं है। इसी गाने पर एक बुजुर्ग महिला का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। गाने के लिरिक्स पर महिला के क्लियर स्टेप्स हर किसी को कायल कर रहे हैं। इस उम्र में भी उनकी प्रतिभा का शानदार नमूना देख हर कोई सरप्राइज रह गया। यकीन नहीं तो खुद ही इस वीडियो को देख लीजिए...
पैंट-सूट, सिर पर लाल टोपी और जूता पहन किया डांस
'मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी... सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' इस गाने पर रील बनाने के लिए बुजुर्ग महिला ने राजकपूर के स्टाइल में ही तैयार होने की कोशिश की है। उन्होंने पैंट-सूट, सिर पर लाल टोपी और पैर में जूता भी पहना। इसके गेटअप के साथ महिला ने ऐसा बिंदास डांस किया कि देखने वाले तारीफ के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पाए। इस रील को 'जमनोत्री देवी' नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 18 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में लगी प्रतिक्रियाओं की झड़ी
कमेंट सेक्शन में तो यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। लोग बुजुर्ग महिला के टेलैंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि 'आजी रॉक्ड, बाकी शॉक्ड।' दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा- 'दादी जी ये ड्रेस दादा जी की है क्या?' एक और यूजर ने कहा- 'इस उम्र में अपनी लाइफ एन्जॉय करना ही बड़ी बात है, बहुत बढिया मैम।' वहीं अन्य यूजर्स ने इसे 'क्यूट बताया' तो कुछ बुजुर्ग महिला की आलोचना भी करते दिखे। खैर... क्या आपको पसंद आया दादी का डांस? बताना मत भूलिएगा।
Updated 10:30 IST, September 2nd 2024