Download the all-new Republic app:

Published 21:17 IST, September 26th 2024

देखिए सपना चौधरी का धमाकेदार डांस: 'मैंने हद भी कर दी पार...' पर करोड़ों फैंस हुए दीवाने

सपना का डांस और उनकी अदा लोगों के दिलों पर राज करती है, जब वह स्टेज पर आती हैं तो हर कोई उनकी एनर्जी और उत्साह में खो जाता है। उनका एक वीडियो वारयल हो रहा है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


सपना चौधरी का डांस वायरल | Image: Screenshot

Sapna Choudhary dance Viral Video: हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं, उनकी फैन फॉलोइंग न सिर्फ हरियाणा और यूपी तक सीमित है, बल्कि देश के हर कोने में लोग सपना चौधरी को पसंद करते हैं। सपना के चाहने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और उनके डांस का जादू अब विदेशों में बसे भारतीयों को भी अपना दीवाना बना चुका है।

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी लोकगीतों और डांस से की थी, धीरे-धीरे वह एक ऐसी शख्सियत बन गईं जिसे हर कोई देखना और सुनना चाहता है। सपना का डांस और उनकी अदा लोगों के दिलों पर राज करती है। उनके वीडियो और लाइव शो का इंतजार लाखों लोग करते हैं और जब वह स्टेज पर आती हैं तो हर कोई उनकी एनर्जी और उत्साह में खो जाता है। सपना का एक वीडियो इन दिनों फिर से चर्चा का विषय बन गया है।

सपना के डांस का जादू, करोड़ों दिलों को छूआ

हाल ही में सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। एक साल पहले ‘टी सीरीज हरियाणवी’ चैनल पर रिलीज हुआ यह वीडियो किसी पार्टी का है, जिसमें सपना ने ऐसा डांस किया है कि उनके चाहने वालों ने इसे 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा बार देख डाला है। यह कोई साधारण परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि सपना की वो ऊर्जा और अंदाज है जो उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बनाए रखता है।

PC : Instagram 

इस वीडियो में सपना काले रंग के जड़ीदार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। जब वो गाले हुए बोलती हैं 'हाय मैंने हद भी कर दी पार.. ईसा ठाडा करा श्रृंगार'.. स्टेज पर उनकी इस धमाकेदार एंट्री और रेणुका पंवार और विकास धानी आला के मशहूर गाने ‘बिजली’ पर उनका शानदार डांस ऐसा है कि कोई भी देखता ही रह जाए। ऐसा लगा मानो बिजली सच में स्टेज पर उतर आई हो। संगीत पर थिरकती सपना की अदाएं और ठुमके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

सपना के 'बिजली' गाने ने मचाया धमाल

‘बिजली’ गाने पर सपना का यह डांस वीडियो एक ऐसी परफॉर्मेंस है जिसे कोई भी एक बार देखे तो बार-बार देखना चाहेगा। दर्शकों का उत्साह, महफिल की गर्मजोशी और सपना का बेमिसाल डांस, यह सब कुछ मिलकर ऐसा माहौल बनाते हैं कि हर कोई झूम उठे। सपना चौधरी के चाहने वाले जानते हैं कि जब वह दिल से नाचती हैं, तो उनका हर मूवमेंट जादू सा असर करता है।

PC : Screenshot

उत्साह से भर देती है सपना की परफॉर्मेंस 

यह वीडियो इस बात का भी सबूत है कि सपना के डांस की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। वह एक ऐसी कलाकार हैं जिनके डांस को देखकर लोग खुशी से भर जाते हैं। उनकी हर परफॉर्मेंस में वह उत्साह झलकता है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। स्टेज शो में सपना के कदम थिरकते हैं तो महफिल की रौनक और बढ़ जाती है।

Credit Youtube Channel - सपना चौधरी 

सपना की लोकप्रियता हैरान कर देगी

सपना चौधरी की लोकप्रियता हरियाणा से लेकर दिल्ली, यूपी और अन्य राज्यों में तो है कि साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग देश-विदेश में भी बढ़ चुकी है। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। उनके डांस वीडियोज लाखों में व्यूज पाते हैं और जब कभी वह लाइव परफॉर्मेंस देती हैं, तो वहां एक बड़ी भीड़ जुट जाती है। सपना चौधरी ने न सिर्फ हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि अपने बेमिसाल टैलेंट के दम पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें:  Ranveer Allahbadia का यूट्यूब चैनल हैक और वीडियो डिलीट होने पर आई पहली प्रतिक्रिया, कहा-डियर फैंस...

यह भी पढ़ें:  VIDEO VIRAL: ऑरेंज गाउन, ढेर सारे बैलून... PAK इन्फ्लुएंसर बर्थडे पर आसमान में उड़कर बन गई परी

Updated 16:16 IST, September 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.