Download the all-new Republic app:

Published 13:41 IST, September 10th 2024

VIRAL VIDEO: 'तन्ने क्यों कर घुमा दू हीरो...',हरियाणवी गाने पर ऐसे लगाया ठुमका, लोग बोले- आंटी रॉक्स

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंटी छाई हुई हैं, जिन्होंने अपने डांस से तबाही मचा रखी है। वीडियो देखने के बाद हर कोई कह रहा है... 'आंटी रॉक्ड, बाकी शॉक्ड।'

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


Aunty Viral dance | Image: x

Viral Video: सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग करते हुए हम हर रोज ढेरों वीडियोज देखते हैं, जिसमें से कुछ दिन बना देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी अपने डांस से जमकर तबाही मचा रही है। वीडियो देखने वालों का कहना है कि 'आंटी रॉक्ड, बाकी शॉक्ड।'

शादी-ब्याह के समारोह से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है। इसमें एक महिला हरियाणवी गाने पर थिरकती नजर आ रही है। कुल मिलाकर महिला की एनर्जी और स्टेप्स लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।

महिला के वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल महिला का डांस एक लेडीज फंक्शन का बताया जा रहा है। इस फंक्शन में शामिल एक महिला हरियाणवी गाने पर इस कदर थिरकती है कि सभी को फेल कर देती है। हरियाणवी गाना 'तन्ने क्यों कर घुमा दूं हीरो होंडा पर...' पर ठुमके लगाती महिला ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ब्लू साड़ी में दिख रही महिला इस पल को खुलकर एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। यकीन नहीं तो खुद ही देख लीजिए...

कमेंट सेक्शन में आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- 'आंटी रॉक्ड, लड़कियां शॉक्ड।' खबर लिखे जाने तक इस 18 सेकंड के क्लिप को 246 हजार बार देखा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- 'गजब डांस है भई।' वहीं दूसरे ने कहा कि 'दिल तो अभी जवां है जी।' एक और यूजर का कहना रहा कि 'अद्भुत डांस।' एक और यूजर ने प्रतिक्रया देते हुए लिखा- 'बहुत सुन्दर डांस है।' एक अन्य ने कहा कि 'आंटियों को कम मत समझो एक्सपीरियंस होल्डर होती है।'

यह भी पढ़ें: 35000 पर उड़ाएंगे, सीट बेल्ट डालेंगे...पायलट ने हिंदी में की अनाउंसमेंट, VIDEO देख कहेंगे- ये सही है

 

Updated 13:42 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.