Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:40 IST, October 10th 2024

Delhi Metro में अश्लील डांस के बाद अब 'बिल्लो रानी...' पर भाभीजी ने लगाए ठुमके, तो VIDEO हुआ वायरल

एक बार फिर दिल्ली मेट्रो से महिला के डांस का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 'बिल्लो रानी' गाने पर स्टेप्स करते देखा जा सकता है।

Delhi Metro | Image: Instagram

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) पिछले लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है, कभी अश्लील हरकतों को लेकर, कभी गाने-बजाने को, तो कभी लड़ाई-झगड़े को लेकर... बीते काफी समय से मेट्रो के अंदर सफर कर रहे लोगों को रीलबाजों की वजह से असहज होना पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली मेट्रो से एक महिला का डांस करते वीडियो फिर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप या तो तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में दोबारा इस तरह की हरकतों के लिए आपत्ति जताने लगेंगे।

दरअसल, सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मेट्रो के अंदर है। क्लिप देखकर मालूम पड़ रहा है कि ये लेडीज कोच नहीं है। मेट्रो के अंदर यात्रा कर रहे यात्री नजर आ रहे हैं। इसी दौरान महिला अचानक डांस करने लग जाती है। वो 'बिल्लो रानी' गाने पर जमकर थिरक रही है। कभी पिलर का सहारा लेकर तो कभी अपनी अदाओं के जलवे बिखेर कर डांस करने में मशरूफ है। इतना ही नहीं इस दौरान वो गाने के बोल के हिसाब से एक्सप्रेशन भी दे रही है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिला ने किया डांस

साड़ी पहने महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है। इस वीडियो को स्वाति शर्मा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में तो यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बौछार है। पहले आप भी ये वीडियो देख लीजिए...

सफर कर रहे यात्रियों का कैसा रहा रिएक्शन?

वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में खड़े अन्य यात्री महिला को घूर-घूर कर देख रहे हैं। वहीं कोच में बैठी महिलाएं डांस करने वाली महिला को देखकर असहज महसूस कर रही हैं और इग्नोर करती नजर आ रही हैं।

वायरल वीडियो पर क्या बोल रहे लोग?

बता दें कि कमेंट सेक्शन में मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मेट्रो में ये सब करके क्या मजा आता है?' दूसरे ने तारीफ करते हुए कहा, 'इतनी भीड़ के अंदर अपना आपको पेश करना है कोई मामूली बात नहीं होती सुपर।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'जैसे बसों में लोग गाने गा कर पैसे कमाते है ऐसे ही आजकल की लड़कियां पब्लिक प्लेस में मनोरंजन करने वाली है वो भी फ्री में।' एक अन्य यूजर ने तो ये तक कह डाला कि 'घर के कामों में मन इसलिए नही लगता है स्त्री तू मेट्रो में न जाना अब।'

इससे पहले भक्तिमय वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले भी मेट्रो के अंदर से नाच-गाने की जगह भक्तिमय वीडियो वायरल हुआ हुआ था। इस वीडियो में एक युवक गिटार बजाता नजर आया जबकि दूसरा माता रानी के भजन गाता दिखा। हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों से  बेशुमार प्यार मिला था। 

यह भी पढ़ें: 'आज की रात मजा हुस्न का आंखों...', Delhi Metro में लड़की के अश्लील डांस का VIDEO वायरल, लोग भड़के

यह भी पढ़ें: 'देश ने एक 'रत्न' खो...', अनुपम समेत बॉलीवुड के इन कलाकारों ने रतन टाटा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: Dussehra: लाल किले की लव कुश रामलीला इस बार होगी खास, 'सिंघम अगेन' की स्टार कास्ट करेगी रावण का व
 

Updated 20:24 IST, October 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.