Download the all-new Republic app:

Smriti Irani - स्मृति ईरानी

स्मृति जुबिन ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था वो एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री, महिला राजनीतिज्ञ और भारत सरकार के अन्तर्गत कपड़ा मन्त्री तथा महिला एवं बाल विकास मन्त्री हैं इसके पहले वो मानव संसाधन विकास मन्त्री भी रह चुकी हैं। 2019 में भारत के लोक सभा चुनाव में, स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गांधी को उनकी परंपरागत सीट अमेठी से शिकस्त दी थी। 2019 के मोदी कैबिनेट में स्मृति ईरानी सबसे कम उम्र की मंत्री थीं, उन्होंने मई 2019 में 43 साल की उम्र में कैबिनेट मन्त्री के रूप में शपथ ली थी। स्मृति ईरानी सौन्दर्य प्रसाधनों के प्रचार से लेकर मिस इंडिया प्रतियोगिता की प्रतिभागी भी बनीं। मुंबई में टेलीविजन धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी’ का लीड रोल किया और घर-घर में अपनी पहचान बनाई। साल 2003 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया और दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी इस चुनाव में उन्हें कपिल सिब्बल से शिकस्त मिली थी। साल 2014 में चुनाव हारने के बाद भी उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिली।

Advertisement

Recommended