Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:56 IST, April 25th 2024

एलन मस्क के नाम पर रोमांस स्कैम में फंसी महिला, 'I Love You' बोलकर इन्वेस्टमेंट का ऑफर और फिर...

Elon Musk Deepfake: ये मामला है साउथ कोरिया का जहां एक महिला से एलन मस्क की फर्जी पहचान यूज करते हुए करीब 42 लाख रुपये की ठगी हो गई।

एलन मस्क के नाम पर ठगी | Image: X, Pexels

Elon Musk Deepfake: एक महिला को लगा कि एलन मस्क को उससे प्यार हो गया है। उसे लगा कि वह सपना देख रही है और उसकी जिंदगी जल्द संवरने वाली है। हालांकि, उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसके साथ कितना बड़ा स्कैम हो रहा है। ये मामला है साउथ कोरिया का जहां एक महिला से एलन मस्क की फर्जी पहचान यूज करते हुए करीब 42 लाख रुपये की ठगी हो गई है।

ऐसा सामने आ रहा है कि ये महिला रोमांस स्कैम का शिकार हो गई है। वह जिस शख्स को टेस्ला CEO एलन मस्क समझकर दिल दे बैठी थी, असल में तो वो एक स्कैमर निकला। वो स्कैमर एलन मस्क का डीपफेक बनाते हुए कई दिनों तक उस महिला को बेवकूफ बनाता रहा और बाद में उससे पैसे ऐंठ लिए।

एलन मस्क के नाम पर महिला के साथ हुआ धोखा!

साउथ कोरिया की उस पीड़ित महिला ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि जुलाई 2023 में उसके पास एलन मस्क की रिक्वेस्ट आई थी। उसने मस्क की बायोग्राफी पढ़ी हुई थी और उनकी बहुत बड़ी फैन थी। ऐसे में जब मस्क की रिक्वेस्ट आई तो उसे शक हुआ। हालांकि, वो शख्स खुद को एलन मस्क साबित करते हुए अपनी पहचान का सबूत देने लगा। वो ऑफिस से अपनी तस्वीरें भेजता और मस्क के ID कार्ड की फोटो भी भेजने लगा। 

महिला ने आगे बताया कि कैसे मस्क अपने बच्चों के बारे में बात किया करता था और हेलीकॉप्टर से टेल्सा और स्पेसएक्स जाने की भी बातें करता। मस्क के बहरूपिया ने ये भी बताया कि वो कैसे अपने फैंस से मिलता था। वो डीपफेक का यूज करते हुए महिला को वीडियो कॉल करता जिसके बाद महिला को लगता कि वो वाकई एलन मस्क से बात कर रही है। महिला ने दावा किया कि मस्क ने उसे आई लव यू भी कहा था।

एलन मस्क का डीपफेक, महिला से ठगी

एलन मस्क के बहरूपिए ने बाद में महिला को अमीर बनाने का वादा किया और इससे कोरियाई कर्मचारी के स्थानीय बैंक खाते में 70 मिलियन कोरियाई वोन यानि लगभग 50,000 डॉलर ट्रांसफर करने के लिए कहा। उसने कहा कि अगर महिला ने अभी ये पैसा इनवेस्ट किया तो वह उसे अमीर बना देगा। बस फिर क्या था, महिला ने पैसे लगा दिए जब उसे पता लगा कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया है।

ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ीं मुश्किलें, IPL स्ट्रीमिंग को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

अपडेटेड 13:56 IST, April 25th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: